आपको भी है घंटों Instagram चलाने की आदत, ऐसे करें Time कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपको भी है घंटों Instagram चलाने की आदत, ऐसे करें Time कम

insta2

लोग आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स और पोस्ट देखने के एडिक्टेड हो गए हैं.

insta3

इसे ही कम करने के लिए ऐप में टाइम लिमिट सेट करने का ऑप्शन मिलता है.

insta4

इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें.

insta5

फिर अपनी प्रोफाइल पर जाएं.

insta6

इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर से मेन्यू पर जाएं.

insta7

यहां आकर Your Activity पर टैप करें.

insta8

इसके बाद Time spent को सेलेक्ट करें.

insta9

फिर 15, 30, 45 मिनट या 1, 2 घंटे के ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करें.

insta1

और फिर इस फीचर को Turn On कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।