Defender Octa: नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Defender Octa: नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च

4.4 लीटर ट्वीन टर्बो इंजन और 240KMPH टॉप स्पीड के साथ लॉन्च

Gm9BIVUaYAAuAdR

भारतीय बाजार में लग्जरी गाड़ियों के निर्माता Jaguar Land Rover ने कई शानदार गाड़ी पेश की है।

Gm9BIYIbYAInfMm

Defender Octa:अब एक और शानदार SUV Defender Octa को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Gl6YSpOW8AAnQ6g

Defender Octa में कई नए फीचरों की भरमार है।

Gm U9oUbYAMsssD

 इसमें नया बंपर, 1 मीटर तक पानी में चलने में सक्षम, 20 और 22 इंच के व्हील्स का विकल्प दिया है।

Gm U9oUbYAAHriK

क्वाड एग्जॉस्ट, फ्रंट सीट्स स्पोर्टस, 15 स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, वेड सेंसिग फीचर दिए गए है।

ॉ

 चार इंटीरियर थीम के विकल्प भी दिए गए है।

Ghum434boAEIjCn

Defender Octa में 4.4 लीटर का ट्वीन टर्बो का दमदार इंजन दिया गया है।

Gm8ugQQbYAA4STV

 यह 635MM की पावर और 750 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

GjC 8g7acAAOjGJ

 इस दमदार इंजन की टॉप स्पीड 240KMPH है और 0 से 100KMPH की स्पीड सिर्फ 4 सेकेंड में पूरा कर सकता है।

dry fruits 2चैत्र नवरात्र में उपवास के दौरान करें Dry Fruits का सेवन, जानें फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।