भारतीय बाजार में लग्जरी गाड़ियों के निर्माता Jaguar Land Rover ने कई शानदार गाड़ी पेश की है।
Defender Octa:अब एक और शानदार SUV Defender Octa को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Defender Octa में कई नए फीचरों की भरमार है।
इसमें नया बंपर, 1 मीटर तक पानी में चलने में सक्षम, 20 और 22 इंच के व्हील्स का विकल्प दिया है।
क्वाड एग्जॉस्ट, फ्रंट सीट्स स्पोर्टस, 15 स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, वेड सेंसिग फीचर दिए गए है।
चार इंटीरियर थीम के विकल्प भी दिए गए है।
Defender Octa में 4.4 लीटर का ट्वीन टर्बो का दमदार इंजन दिया गया है।
यह 635MM की पावर और 750 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस दमदार इंजन की टॉप स्पीड 240KMPH है और 0 से 100KMPH की स्पीड सिर्फ 4 सेकेंड में पूरा कर सकता है।
चैत्र नवरात्र में उपवास के दौरान करें Dry Fruits का सेवन, जानें फायदे