Maruti Fronx : EMI and Down payment Maruti Suzuki की ओर से कम बजट वाली SUV सेगमेंट में Maruti Fronx धमाका ऑफर किया जाता है। यदि आप भी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो दो लाख रुपये देकर (Maruti Fronx Down payment) इसके बेस वेरिएंट को घर लाने के बाद सात साल के लिए हर महीने EMI देनी होगी।
Maruti Suzuki की ओर से Fronx को Compact Crossover SUV Segment में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। अगर आप भी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट Sigma Petrol को घर लाने का मन बना रहे हैं, तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया (Maruti Fronx finance options) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
PriceMaruti Fronx Sigma
Maruti Suzuki की ओर से Fronx के बेस वेरिएंट के तौर पर Sigma Petrol को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस Compact SUV के बेस वेरिएंट को 7.51 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा रही है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो 7.51 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्ट्रेशन टैक्स और आरटीओ की कीमत भी देनी होगी। SUV को खरीदने के लिए 53435 रुपये आरटीओ, 30533 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके बाद एमसीडी और फास्टैग चार्ज के तौर पर 4800 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। जिसके बाद SUV की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 840268 रुपये हो जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।