BMW ने लॉन्च किया 12 लाख का प्रीमियम Scooter C 400 GT, जानें फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BMW ने लॉन्च किया 12 लाख का प्रीमियम Scooter C 400 GT, जानें फीचर्स

BMW C 400 GT: 350CC इंजन और 129 KMPH टॉप स्पीड के साथ लॉन्च

BMW ने अपने प्रीमियम स्कूटर C 400 GT को लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। इस स्कूटर में 350CC का लिक्विड-कूल्ड इंजन, 10.25-इंच TFT स्क्रीन, और 37.6 लीटर का स्टोरेज दिया गया है। इसमें ABS, DBC, DTC जैसे सेफ्टी फीचर्स, Bluetooth क्नेक्टिविटी और C-TYPE चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 129 KMPH है।

BMW ने नया प्रीमियम स्कूटर C 400 GT को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर किसी कार से कम नहीं है ना ही फीचर में और ना ही कीमत में। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। इसमें 10.25-इंच TFT स्क्रीन, MSR,  37.6 लीटर का स्टोरेज और 350 CC का इंजन दिया गया है।

GZ6ej MWkAAK0Hi

स्कूटर  C 400 GT का इंजन

BMW के नए स्कूटर में 350CC का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 33BHP की पावर और 35 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके पेट्रोल टैंक की बात करें तो इसमें 12.8L का टैंक दिया गया है। स्कूटर में जरुरी सामान रखने के लिए  सीट के नीचे लगभग 37.6 लीटर का स्टोरेज और आगे 4.5 लीटर का स्पेस दिया गया है।

स्कूटर  C 400 GT के फीचर

स्कूटर C 400 GT में कार जैसे फीचर दिए गए है। इसमें फ्रंट में 15 इंज और पीछे 14 इंच का व्हील बेस दिया गया है। सेफ्टी फीचर की बात करें तो ABS, DBC, DTC जैसे फीचर दिए गए है। साथ ही Bluetooth क्नेक्टिविटी, C-TYPE चार्जिंग सपोर्ट, 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। स्कूटर की TOP SPEED की बात करें तो 129 KMPH TOP SPEED है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।