कई बार हम सोचते हैं कि काश कुछ ऐसा होता जो ये बता देता कि आपका फोन कितनी देर में चार्ज होगा। लेकिन अब आईफोन यूजर्स को इस बात की चिंता नहीं रहेगी
क्योंकि एप्पल एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो बता सकता है कि आपका फोन कितनी देर में चार्ज होगा। कंपनी इस फीचर्स पर काम कर रही है और इसका नाम है ‘BatteryIntelligence’
एप्पल के अपडेट्स पर ध्यान देने वाली 9to5Mac के अनुसार, iOS 18.2 बीटा वर्जन पर बैटरी इंटेलिजेंस टूल को रिलीज किया गया है। यह आपको आईफोन चार्ज होने में लगने वाला सटीक टाइम बताएगा
हालांकी ‘बैटरी इंटेलिजेंस’ पर अभी भी काम चल रहा है, इसलिए यह आम लोगों के लिए अभी जारी नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको iOS 18.2 के ऑफिशियल रिलीज का इंतजार करना होगा
बता दें कि कई एंड्रॉयड फोन पहले से ही अपना अनुमानित चार्जिंग समय दिखाते हैं। और अब एप्पल कुछ एंड्रॉयड फोन जैसे फीचर्स को आईफोन में लाने की कोशिश कर रहा है
यह फीचर बाजार में मौजूद चार्जर, केबल और चार्जिंग प्रोटोकॉल की रेंज को देखते हुए काम का साबित हुआ है। हालांकि, ध्यान दें कि एप्पल का नया फीचर अभी भी अपने डेवलपमेंट फेज में है
एप्पल कंपनी आईफोन की बैटरी हेल्थ कैपेबिलिटीज में लगातार सुधार कर रही है। पिछले साल टेक कंपनी ने iPhone 15 और नए मॉडल के लिए एक एडजस्टेड चार्जिंग ऑप्शन जोड़ा
इस ऑप्शन से एप्पल यूजर्स आईफोन की बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं, जिससे उनकी लाइफ लंबी हो सके
बता दें कि एप्पल ने यूजर्स को अपने iPhone की बैटरी साइकिल काउंट की जांच करने का एक नया तरीका भी पेश किया है