कितनी देर में चार्ज होगा फोन, बताएगा IPhone का ये फीचर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कितनी देर में चार्ज होगा फोन, बताएगा iPhone का ये फीचर!

कितनी देर में चार्ज होगा फोन, बताएगा iPhone का ये फीचर!

pexels kenejd spahiu 160657353 10914594

कई बार हम सोचते हैं कि काश कुछ ऐसा होता जो ये बता देता कि आपका फोन कितनी देर में चार्ज होगा। लेकिन अब आईफोन यूजर्स को इस बात की चिंता नहीं रहेगी

pexels cottonbro 5083411

क्योंकि एप्पल एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो बता सकता है कि आपका फोन कितनी देर में चार्ज होगा। कंपनी इस फीचर्स पर काम कर रही है और इसका नाम है ‘BatteryIntelligence’

pexels mahavir shah 416970257 15822007

एप्पल के अपडेट्स पर ध्यान देने वाली 9to5Mac के अनुसार, iOS 18.2 बीटा वर्जन पर बैटरी इंटेलिजेंस टूल को रिलीज किया गया है। यह आपको आईफोन चार्ज होने में लगने वाला सटीक टाइम बताएगा

pexels onbab 12359130

हालांकी ‘बैटरी इंटेलिजेंस’ पर अभी भी काम चल रहा है, इसलिए यह आम लोगों के लिए अभी जारी नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको iOS 18.2 के ऑफिशियल रिलीज का इंतजार करना होगा

pexels sebastiaan9977 5029574

बता दें कि कई एंड्रॉयड फोन पहले से ही अपना अनुमानित चार्जिंग समय दिखाते हैं। और अब एप्पल कुछ एंड्रॉयड फोन जैसे फीचर्स को आईफोन में लाने की कोशिश कर रहा है

यह फीचर बाजार में मौजूद चार्जर, केबल और चार्जिंग प्रोटोकॉल की रेंज को देखते हुए काम का साबित हुआ है। हालांकि, ध्यान दें कि एप्पल का नया फीचर अभी भी अपने डेवलपमेंट फेज में है

iphone 16 dgdfh

एप्पल कंपनी आईफोन की बैटरी हेल्थ कैपेबिलिटीज में लगातार सुधार कर रही है। पिछले साल टेक कंपनी ने iPhone 15 और नए मॉडल के लिए एक एडजस्टेड चार्जिंग ऑप्शन जोड़ा

iphone 16de

इस ऑप्शन से एप्पल यूजर्स आईफोन की बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं, जिससे उनकी लाइफ लंबी हो सके

iphone 16s

बता दें कि एप्पल ने यूजर्स को अपने iPhone की बैटरी साइकिल काउंट की जांच करने का एक नया तरीका भी पेश किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।