Bajaj ने किए अपनी CNG बाइक के दाम सस्ते, अब कम पैसों में चलेगी बाइक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bajaj ने किए अपनी CNG बाइक के दाम सस्ते, अब कम पैसों में चलेगी बाइक

बजाज ने इस साल बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक लॉन्च की जो आपको बढ़िया माइलेज देती है। कंपनी ने अब इसकी कीमत भी कम कर दी है।

Bajaj Freedom 125 1

बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक की कीमत अब 10,000 रुपये तक घट गई है।

cng freedom 125 right side view 2

पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू थी। अब यह बाइक 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदी जा सकती है।

bajaj cng freedom 125 drum1732629308974

ड्रम LED वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पहले 1.05 लाख रुपये थी। अब यह वेरिएंट 10,000 रुपये की कटौती के बाद 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल रहा है।

cng bike66c731c9b4702

यह बाइक CNG पर 102 किमी/किग्रा और पेट्रोल पर 64 किमी/लीटर का माइलेज देती है। माइलेज के हिसाब से यह बाइक फ्यूल सेविंग का एक बेहतरीन ऑप्शन है।

bajaj cngAutocar India

फुल टैंक पर बजाज फ्रीडम 125 CNG पर 200 किमी और पेट्रोल पर 130 किमी चलती है। इस तरह यह कुल 330 किमी की दूरी तय कर सकती है।

navbharat times 12

बजाज का दावा है कि फ्रीडम 125 अन्य पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले 50% तक फ्यूल बचाती है।

इससे यह पता चलता है कि बजाज की ये बाइक कम खर्च में लंबा सफर तय कर सकती है।

Bajaj Freedom 125 CNG Motorcycle Top Five Highlights 7 dbbc225fa6

अब तक बजाज फ्रीडम 125 की 35,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। कीमत में कटौती के बाद इसकी बिक्री और ज्यादा बढ़ने की संभावना लगाईं जा रही है।

images 2024 12 09T121811 781images 2024 12 09T121722.129

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।