Apple के 18.2 अपडेट में और पॉवरफुल हुआ Apple Intelligence - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple के 18.2 अपडेट में और पॉवरफुल हुआ Apple Intelligence

एपल ने iOS 18.2, iPad 18.2 और macos Sequoia 15.2 को रिलीज कर दिया है, जिसमें लोगों को बहुत सारे लाभ मिल रहे है।

1695037400286

नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स आने से iPhone, iPad और Mac में एपल इंटेलिजेंस फीचर को और ज्यादा मजबूती मिली है।

images 18

एपल इंटेलिजेंस एक आसानी से इस्तेमाल होने वाला पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम है।

affordability facebook og

एपल इंटेलिजेंस से एपल यूजर्स को अलग-अलग मौकों पर जानकारी आसानी से देता है।

appleproductlineup

अब आप इमेज प्लेग्राउंड के साथ बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस ले सकते हैं और Genmoji के जरिए शानदार इमोजी बना सकते हैं।

एपल ने चैटजीपीटी की सपोर्ट पर भी जोड़ दिया है। अब आप बिना एक ऐप से दूसरे ऐप पर जाए चैटजीपीटी के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

images 19

एपल सीरी में भी चैटजीपीटी का सपोर्ट मिलेगी, इससे काम ज्यादा बेहतर और फास्ट तरीके से हो सकेगा।

cf55cb99a6ac71f98ba212b0c025173c

एपल इंटेलिजेंस में नई भाषाएं भी जोड़ी गई हैं, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड इस फीचर से एपल यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

apple iphone smartphone deskimages 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।