OLA ने लॉन्च किए चार EV स्कूटर, सुरक्षा के लिए दिया एंटी लॉक ब्रेकिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OLA ने लॉन्च किए चार EV स्कूटर, सुरक्षा के लिए दिया एंटी लॉक ब्रेकिंग

OLA के नए स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग और चैन ड्राइव सिस्टम

OLA इलेक्ट्रिक कंपनी ने देश में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। आज OLA ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए स्कूटर शामिल कर दिए है। कंपनी ने GEN 3 में चार वेरिएंट में शानदार स्कूटर भारतीय बाजार में उतार दिए है। इन वेरिएंट में S1X, S1X प्लस,  S1PRO और  S1PRO प्लस लॉन्च किए है। OLA ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये रखी है।

6804646cd9dc796e04bc7d03aa8879bd

OLA GEN 3 स्कूटर के फीचर

OLA कंपनी ने GEN 3 स्कूटर में पहले के मुकाबले काफी बदलाव किया है पहले के स्कूटर में बेल्ट का इस्तेमाल किया जाता था अब OLA ने बेल्ट के बदले चैन दिया गया है। वहीं सुरक्षा के लिए सभी स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग दिया गया है। स्कूटर में पावरट्रेन को बदलने के लिए नया मिड ड्राईव इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। ब्रेक में पेटेंटेड वायर ब्रेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

OLA GEN 3 स्कूटर की बैटरी और कीमत

OLA GEN 3 स्कूटर को 4 वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन बैटरी के वेरिएंट के विकल्प दिए गए है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये है।

दूसरे स्कूटर S1X प्लस में 4 kwh बैटरी पैक दिया गया है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख से अधिक है। कंपनी का दावा है कि S1X प्लस सिंगल चार्ज में 242km की रेंज देगा।

तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर S1PRO में भी दो बैटरी के विकल्प दिए गए है इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,14,999 रुपये है।

चौथे स्कूटर S1PRO प्लस में 4 और 5kwh बैटरी का विकल्प दिया गया है इस स्कूटर की की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये है कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 320km की रेंज देने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।