केंद्र सरकार, आम आदमी को राहत देने के लिए नई टोल नीति लागू करेगी।
सालाना 3 हजार का पास बनाकर वाहन चालकों का राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस पर एक वर्ष तक टोल टैक्स नहीं लगेगा।
3 हजार का सालाना पास एक्सप्रेस, राष्ट्रीय राजमार्गों और सभी जगह मान्य होंगे।
सालाना पास के लिए 3 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए फास्टैग अकाउंट से ही पेमेंट कर सकते है।
एक बार पास बनाने के लिए वाहन चालक कहीं भी बिना टोल टैक्स दिए यात्रा कर सकता है।
नई टोल नीति की शुरूआत जल्द हो सकती है।
फ्री बैरियर इलेक्ट्रानिक टोलिंग को लागू करने के लिए ANPR भी इसी वर्ष लागू किया जा सकता है।
इसको सफल बनाने के लिए कई नए सेंसर, हाईटेक कैमरे हाईवे पर लगाए जाएंगे।