2026 तक 72,300 चार्जिंग स्टेशन, 28.8 लाख E-Vehicles का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2026 तक 72,300 चार्जिंग स्टेशन, 28.8 लाख E-Vehicles का लक्ष्य

हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर भी स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन

ev charging stations news 1623555901

PM E-ड्राइव योजना के तहत EV को बढ़ावा देने के लिए 14 राज्यों से सुझाव प्राप्त हुए है।

Capture e1743490793301

इसका उद्देश्य ग्रीन व्हीकल अडॉप्शन को बढ़ावा देना है।

5d95047b4175320f0e03cdb3

EV चार्जिंग स्टेशनों की संख्या को दोगुना कर 72,300 करने का लक्ष्य रखा।

Electric vehicles EV

10,900 करोड़ के खर्चे के साथ यह योजना शुरू की गई।

xiaomi electric car

इसमें 2,000 करोड़ रुपये EV चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए निर्धारित किए गए हैं।

ev charging stations electric car1667902126

2026 वर्ष के अंत तक 28.8 लाख से अधिक EV वाहनों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है।

ev charging stations news 1623555901

हाई ट्रैफिक डेंसिटी वाले पॉइंट में बंदरगाहों और हवाई अड्डों में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना।

electric bus

4,000 से अधिक E-बसों को सेवा प्रदान करने का लक्ष्य। 

navbharat times 24

E-3 व्हीलर जैसे वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

2 20Apple Intelligence: ChatGpt इंटीग्रेशन के साथ Privacy और बेहतर Photo App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।