Maruti Suzuki की 6 गाड़ियां होंगी महंगी, जानिए कार की नई कीमतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maruti Suzuki की 6 गाड़ियां होंगी महंगी, जानिए कार की नई कीमतें

Maruti Suzuki की 6 गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे, जानें नई कीमतें

भारत में कार निर्माता मारुति सुजकी की कई गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में शामिल रहती है।

MarutiSuzuki16613384729641712470969826

अब 8 अप्रैल से मारुति सुजुकी की गाड़ियां खरीदना महंगा हो जाएगा।

maruti suzuki

बढ़ते खर्चे के कारण 6 गाड़ियों की कीमत 2,500 रुपये से  लेकर 62,000 तक बढ़ा दी है।

GnhqOuWbkAAOFIZ

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Wagon R की कीमत अब 14,000 तक बढ़ाई जाएगी।

221Whiteffffff

दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोकप्रिय कार Dzire Tour S  की कीमत अब 3,000 तक बढ़ाई जाएगी।Maruti Suzuki

Glb8A5ibwAAZhCg

Compact SUV Fronx की कीमत अब 2500 तक बढ़ाई जाएगी।

MPV सेगमेंट में  XL6 और Ertiga की कीमत अब 12,500 तक बढ़ाई जाएगी।

Gla8URLWQAAmpAS

SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Grand Vitara की कीमत अब 62,000 तक बढ़ाई जाएगी।

F3Op9ZlbcAI7frf

सस्ती 7 सीटर Eeco Van की कीमत अब 22,500 तक बढ़ाई जाएगी।

Gng5t4XWQAA9w3jMotorola Edge 60 Fusion लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।