WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम साउथम्पटन पहुंची, इस दिन होगी भारत से भिड़ंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम साउथम्पटन पहुंची, इस दिन होगी भारत से भिड़ंत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब केवल तीन दिन और शेष

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब केवल तीन दिन और शेष रह गए हैं। इन दोनों टीम के बीच 18 जून को साउथैम्पटन में खेले जाने वाले  ऐतिहासिक मुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुईं हैं। वहीं क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। 
1623748990 16
जहां टीम इंडिया पिछले दिनों साउथैम्पटन में दस्तक दे चुकी है तो वहीं हाल ही में केन विलियमसन की कीवी टीम साउथैम्पटन पहुंच गई है। इस बात का खुलासा खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करके किया है जिसमें टीम के खिलाड़ी बस से उतरकर होटल की तरफ जा रहे हैं।

बता दें, विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आने वाली 18 जून से साउथैम्पटन के एजिस बाउल में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
कीवी टीम के हौसले बुलंद…

1623749021 17
याद दिला दें, न्यूजीलैंड टीम हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। इस दौरान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि बर्मिंघम के एजबेस्टन में कीवी टीम ने अंग्रेजों को 8 विकेट से शिकस्त दी। खास बात केन विलियमसन की टीम ने भारत को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।