WTC फाइनल: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कही ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WTC फाइनल: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कही ये बड़ी बात

इस साल अगले महीने यानि जून में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के विरुद्ध आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021

इस साल अगले महीने यानि जून में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के विरुद्ध आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का निर्णायक मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच यह महा मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथेम्पटन में खेला जाना है। ऐसे में हाल ही में कप्तान केन विलियमसन ने फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ ये मैच खेलना न केवल एक बड़ी चुनौती बताया बल्कि उन्होंने कहा कि आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में खेलना हमेशा से ही बेहतरीन होता है। 
1621332321 29
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा ,भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती होता है। फाइनल खेलना रोमांचक होता है और उसे जीतना सोने पे सुहागा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में मुकाबले काफी रोचक रहे। भारत आस्ट्रेलिया श्रृंखला या पाकिस्तान के खिलाफ हमारी श्रृंखला काफी प्रतिस्पर्धी रही।
1621332290 28
वहीं , न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनेर ने स्वीकार किया कि भारत के पास इंग्लैंड के हालात का सदुपयोग करने वाले अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने कहा कि विकेट कभी भी सपाट हो सकते हैं ।
1621332265 27
 भारत के पास उम्दा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अलग अलग हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है । वे गेंद को स्विंग करा सकते हैं लेकिन धूप होने पर विकेट सपाट भी हो सकता है जिससे उन्हें मदद नहीं मिलेगी। इंग्लैंड में हालात तेजी से बदलते हैं लिहाजा मैं ज्यादा नहीं सोच रहा।जिन चीजों पर वश नहीं, उनके बारे में क्या सोचना।
1621332392 30
बता दें, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल के लिए दोनों ही देशों के चयनकर्ताओं ने अपनी  टीम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के ज्यादातर  क्रिकेटर ब्रिटेन पहुंच गए हैं जहां दो जून से उन्हें दो टेस्ट की श्रृंखला मेजबान के खिलाफ खेलनी है। भारतीय टीम जून के पहले सप्ताह में यहां पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।