ज़म्पा ने मारा पंजा, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को 113 रन से दी मात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज़म्पा ने मारा पंजा, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को 113 रन से दी मात

न्यूज़ीलैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेले

न्यूज़ीलैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेले जा रही है। जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से अपने नाम किया था। जिसमें कैमरून ग्रीन और अलेक्स कैर्री के शानदार शतक की मदद से मैच को 45 ओवर में दो विकेट रहते जीत लिया था। आज सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने डोमिनेट करते हुए न्यूज़ीलैंड को 113 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जाम्पा का वनडे क्रिकेट में यह पहला फाइव विकेट हॉल है। 
आज के मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और ट्रेंट बोल्ट के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 195  रन पर रोकने में सफल रहे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। बोल्ट के अलावा मैट हनेरी 3 विकेट, टीम साउदी और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाज़ी में स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया। स्मिथ ने 94 गेंदों पर 61 रन पारी खेली। स्मिथ के अलावा केवल मिचेल स्टार्क ने अंत में 38 रन की पारी खेली। बाकि कोई बल्लेबाज़ ज्यादा देर नहीं टिक पाया। 
1662637186 adam zampa
इसके बाद जब न्यूज़ीलैंड चेस करने उतरी तो लगा 196 रन आसानी से चेस हो जाएंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन पर न्यूज़ीलैंड के 5 विकेट गिरा दिए। हालंकि केन विलियमसन ने 58 गेंदे खेलकर पारी को सँभालने की कोशिश जरूर की लेकिन ज़म्पा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। केन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 33 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट होगये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी में ज़म्पा के अलावा मिचेल स्टार्क और सीन एबट ने दो विकेट लिए। मिचेल स्टार्क को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी अपने कर ली। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।