IPL2022: हैट्रिक से चुके युजवेंद्र चहल, साथ खिलाडी ने टपकाया कैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: हैट्रिक से चुके युजवेंद्र चहल, साथ खिलाडी ने टपकाया कैच

शनिवार को आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुबंई इंडियंस को 23 रन से हरा

शनिवार को आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुबंई इंडियंस को 23 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी। इस मैच में राजस्थान के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। चहल आईपीएल में पहली बार हैट्रिक लेने से चूक गए।
1648986408 untitled(1)
चहल ने पारी के 16वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहली गेंद पर टिम डेविड को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर डैनियल सैम्स को जोस बटलर के हाथों कैच कराया। तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज मुरुगन अश्विन सामने थे। चहल की गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप की ओर गई। वहां पर करुण नायर खड़े थे। उन्होंने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। नायर ने आसान कैच टपका दिया और चहल का हैट्रिक लेने का सपना टूट गया।
1648986465 untitled(2)
करुण नायर सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर थे। कैच छूटने के बाद चहल काफी निराश दिखे। उन्होंने पलटकर नायर को देखा भी नहीं और सीधे अगली गेंद फेंकने चले गए। हालांकि, ओवर समाप्त होने के बाद चहल ने नायर से बाती की और दोनों हंसते हुए दिखाई दिए। चहल ने इस आईपीएल में अब तक शानदार गेंदबाजी की है। उन्होने पहले मैच में चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।