एक बार फिर 'सिक्सर किंग' युवराज मैदान पर जलवा दिखाने को तैयार,इस T20 टूर्नामेंट में हुआ सिलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर ‘सिक्सर किंग’ युवराज मैदान पर जलवा दिखाने को तैयार,इस T20 टूर्नामेंट में हुआ सिलेक्शन

भारत के पूर्व ऑलराउंडर एंव विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने अपने संन्यास का फैसला बदलकर एक बार

भारत के पूर्व ऑलराउंडर एंव विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने अपने संन्यास का फैसला बदलकर एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। जी हां युवी को अगले साल 10 जनवरी में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में पंजाब के 30 संभावित खिलाडिय़ों में शामिल किया गया है। 
1608037430 20
साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके युवी ने फिर दोबारा मैदान पर वापसी करने का मन बनाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वहीं इन सभी खिलाडिय़ों के लिए लुधियाना में 18 दिसंबर से अभ्यास शिविर लगाया जाएगा। 
1608036505 22

युवी  ने की पोस्ट शेयर
बता दें हाल ही में युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था,जिसमें क्रिकेटर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे। वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं की युवी भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इतना ही नहीं युवराज सिंह के दम पर ही टीम इंडिया ने 28 साल के बाद वल्र्ड कप का खिताब अपने नाम दर्ज किया था। वहीं साल 2011 में युवी वल्र्ड कप में प्लेयर ऑफ  द टूर्नामेंट बनकर उभरे थे।  

युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भाग लिया था। हालांकि युवी ने संन्याल के ऐलान के वक्त यह भी कहा था कि वो आईपीएल नहीं खेलना चाहते हैं। यही वजह रही कि वो 2020 के आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए थे।
1608037381 23
भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके 39 साल के युवराज सिंह पीसीए सचिव पुनीत बाली ने संन्यास से वापसी की अपील की थी ताकि वे टीम के युवाओं का मार्गदर्शन कर सकें। पीसीए सचिव पुनीत बाली की बात को मानते हुए युवराज सिंह ने बीसीसीआई और सौरव गांगुली से घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर अनुमती मांगी थी जिसे स्वीकार  कर लिया गया था।
1608037096 24
30 खिलाड़ियों वाली संभावित टीम….

मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलील अरोरा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करण कालिया, राहुल शर्मा, कृशन अलांग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरुष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकांडे, बलतेज सिंह , सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजीत गर्ग, कुंवर पाठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।