युवराज सिंह ने अनोखे स्टाइल से #BottleCapChallenge किया, इन खिलाड़ियों को दिया चैलेंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवराज सिंह ने अनोखे स्टाइल से #BottleCapChallenge किया, इन खिलाड़ियों को दिया चैलेंज

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर प्लेयर युवराज सिंह भी बॉटल कैप चैलेंज में शामिल हो गए हैं।

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर प्लेयर युवराज सिंह भी बॉटल कैप चैलेंज में शामिल हो गए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह चैलेंज खूब वायरल हो रहा है। लोग बोतल का ढक्कन राउंडहाउस किक मारकर खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई लोगों ने इस चैलेंज को करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और आगे लोगों को चैलेंज भी दिया है। 
1562659694 yuvraj mi

युवराज सिंह ने बोतल कैप चैलेंज किया 

युवराज सिंह ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। लेकिन इस चैलेंज को युवराज ने एक अनोखे स्टाइल से शुरु किया है। यह चैलेंज युवराज ने अपने घर की छत पर किया। 

 युवराज ने अपने बल्लेबाज से गेंद को हिट किया और बोतल का कैप उससे खोलते हुए नजर आए। इस वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर युवराज ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही इस चैलेंज को युवराज ने ब्रायन लारा, शिखर धवन, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को करने के लिए नॉमिनेट किया है। 
1562659422 yuvraj
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से युवराज ने हाल ही में संन्यास लिया है। वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह ने भारत की तरफ से 304 मैच खेलते हुए 8701 रन बनाए हैं। इस दौरान युवराज ने 14 शतक और 52 अर्धशतक जड़े हैं। इसके साथ ही युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। 
1562659342 yuvraj singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।