युवराज सिंह ने संन्यास के 4 महीने बाद किया बड़ा खुलासा, कहा- टीम से ड्रॉप हो जाऊंगा सोचा नहीं था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवराज सिंह ने संन्यास के 4 महीने बाद किया बड़ा खुलासा, कहा- टीम से ड्रॉप हो जाऊंगा सोचा नहीं था

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। युवराज सिंह का नाम क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटरों में नाम लिया जाता है। युवराज सिंह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर वापस भारतीय टीम में लौटे थे। 
1569578244 yuvraj singh
विश्व कप 2011 में भारत 28 साल बाद चैंपियन बना था और भारतीय टीम की उस जीत में युवराज सिंह ने अहम योगदान दिया था। विश्व कप खत्म होने के बाद यह पता चला था कि युवराज सिंह कैंसर से ग्रस्ति हैं। युवराज सिंह अमेरिका इलाज करवाने गए और वहां से कैंसर को हराकर शान से भारतीय टीम में वापसी की। 
1569578352 yuvraj singh
युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम में उन्हें यो-यो टेस्ट पास करने के बाद भी शामिल नहीं किया गया था। इतना ही नहीं घरेलू क्रिकेट में उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के लिए भी कहा था। 
1569578430 yuvraj singh
टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे और आज तक भी यह रिकॉर्ड युवी के नाम पर ही है। टी20 विश्व कप 2007 में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। युवराज की ही तरह भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया था जिसपर युवी ने नाराजगी जताई है। 
1569578471 zaheer sehwag
युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, मुझे चोट लग गई थी और साथ ही श्रीलंका सीरीज के खिलाफ मुझे तैयारी करने के लिए भी बोला गया था। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट में यो-यो टेस्ट अया था। इसी बीच मेरे चयन को लेकर यू-टर्न ले लिया गया। 
1569578511 yuvrajsingh
युवराज सिंह ने आगे बताया, मुझे यो-यो टेस्ट के लिए 36 साल की उम्र में खुद ही तैयारी करनी पड़ी। इतना ही नहीं यो-यो टेस्ट मेरा क्लियर हो गया था उसके बाद भी मुझे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया। युवराज ने कहा कि जो भी यो-यो टेस्ट के बाद हुआ वह सब एक पहेली की ही तरह था। 
1569578602 yuviii
युवराज ने कहा, मुझे ऐसा लगा रहा था कि शायद मैं यो-यो टेस्ट अपनी उम्र की वजह से नहीं पास कर पाऊंगा और वह आसानी से मुझे बाहर कर देंगे। आप ऐसा कह सकते हैं कि यह बहाने बनाने की एक कवायद थी। युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट कैरियर में 40 टेस्ट खेलते हुए 1900 रन और 9 विकेट लिए हैं। 
1569578743 yuvraj
वहीं 304 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 8702 रन बनाए साथ ही 111 विकेट भी लिए। इसके अलावा युवी ने वनडे में 14 शतक भी जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 58 मैचों में 1177 रन और 28 विकेट चटकाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।