Global T20: युवराज सिंह ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 21 गेंदों में जड़ा अर्धशतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Global T20: युवराज सिंह ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 21 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह कनाडा टी 20 लीग में ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह कनाडा टी 20 लीग में ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। एक बार फिर से युवराज सिंह ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से फैन्स को दीवाना कर दिया है। इस टूर्नामेंट में चौके और छक्कों की युवराज आए मैच में बरसात करते हुए दिखाई देते हैं। ग्‍लोबल टी20 कनाडा लीग में युवराज ने एक ओर कारनामा कर दिया है। युवराज के इस प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम जीत नहीं हासिल कर पाई। 
1564907599 yuvraj singh
बीते शनिवार को टोरंटाे नेशनल्स और ब्रैम्पटन वुल्व्स के बीच में मैच खेला गया जिसमें ब्रेम्पटन ने 6 विकेट के नुुकसान पर 20 ओवरों में 222 रन बनाए। युवी की कप्तानी वाली टोरंटो ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 211 रन 20 ओवरों में बना पाई। टोरंटो को शुरुआत अच्छी मिली थी लेकिन बल्लेबाजों की लय खोने की वजह से टोरंटो यह मैच हार गई। 
1564907797 yuvraj singh 1
ब्रैम्पटन वुल्‍व्स के खिलाफ इस मैच में युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 52 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान युवी ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए7 बता दें कि युवराज सिंह ने 21 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया था लेकिन वह अपनी शानदार पारी से अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 
1564907837 yuviraj

युवी ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में दिखाया कमाल

1564907880 yuvi
इस मैच में टोरंटो की टीम 211 रन ही 20 ओवरों में बना पाई और 11 रन से यह मैच हार गई। ब्रैम्पटन के खिलाफ इस मैच में युवराज ने बल्ले के साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल दिखाया। 

इस मैच में युवी ने दो ओवर डाले जिसमें उन्होंने 1 विकेट 14 रन देकर लिया। युवी ने नीतीश कुमार का अहम विकेट लिया। युवी ने सिमंस और जॉर्ज मनसे का शानदार कैच पकड़ा साथ ही शाहिद अफरीदी को रन आउट किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।