कोहली की ऐसी आवाज सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली की ऐसी आवाज सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

विराट कोहली आजकल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में है। जहाँ उनकी अगुवाई में भारत को साउथ

विराट कोहली आजकल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में है। जहाँ उनकी अगुवाई में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद विराट कोहली यहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे सीरीज भी खेलेंगे। विराट अक्सर सोशल मीडिया में अपनी तरह तरह की वीडियो और फोटोज डालते रहते हैं। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर आज भी शेयर किया है। इसमें वो कई मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं। 

1640173622 untitled(3)

लेकिन इस वीडियो की खास बात ये है कि वो इसमें हीलियम गैस से भर गुब्बारे के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो गुब्बारे में भरी हीलियम गैस को इनहेल करके सवालों का जवाब दे रहे हैं। कोहली की आवाज गुब्बारे में भरी हीलियम गैस की वजह से काफी पतली और अजीब लग रही है। 


एक सवाल के जवाब में कोहली खुलासा करते हैं की उनके पास कोई प्राइवेट जेट नहीं है। इसके अलावा जब विराट ने जब पूछा गया कि क्या वो ब्लैक वाटर पीते हैं तो उन्होंने कहा मैंने कई बार कोशिश की है। लेकिन मैं रेगुलर रूप से इसका सेवन नहीं करता। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो पढ़ाई में अच्छे थे? इस पर उन्होंने कहा कि मैं पढ़ने में ठीकठाक था लेकिन टॉपर नहीं था। दरअसल ये पूरा वीडियो एक ऐड शूट का है जो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।