पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर, इन खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर, इन खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजली

अपने जज्बे और समर्पण के लिए भारतीय क्रिकेट में विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व बल्लेबाज यशपाल के इस

अपने जज्बे और समर्पण के लिए भारतीय क्रिकेट में विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व बल्लेबाज यशपाल के इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहे देने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में शौक की लहर छाई हुई है। पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा का आज यानी 13 जुलाई 2021 को दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है। सूत्रों के अनुसार सुबह की सैर से लौटने के बाद यशपाल घर में बेहोश होकर गिर पड़े।
1626176114 untitled 6
ऐसे में विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम के उनके पूर्व साथियों के लिए इस पूर्व बल्लेबाज को श्रद्धांजलि देते हुए खुद को संभालना मुश्किल हो गया। 1983 विश्व कप के हीरो यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने हुए कपिल देव से लेकर वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने दुख जताया है।
1626176161 untitled 7
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी यशपाल के  निधन पर विश्वास नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करके लिखा, यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। उन्हें 1983 विश्व कप में बल्लेबाजी करते हुए देखने की अच्छी यादें मेरे जेहन में हैं। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उन्हें हमेशा वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन की पारी के लिए याद रखा जाएगा जिसने 1983 विश्व कप में भारत की यात्रा को प्रेरणा दी। उनके टीम इंडिया को दिए योगदान को याद रखा जाएगा। 

पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा, यशपाल शर्मा के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। हमारी पहली विश्व कप खिताबी जीत के नायकों में से एक। उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं।

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, यशपाल शर्मा पाजी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, विश्व कप 1983 में हमारी जीत के हीरो में से एक। तहेदिल से शोक व्यक्त करता हूं।

पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा, यशपाल शर्मा पाजी के निधन की बुरी खबर सुनी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, यश पाजी के निधन की बुरी खबर मिली। वह 1983 विश्व कप विजेता टीम के हीरो में से एक थे और बेहद शानदार व्यक्ति। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, विश्व कप विजेता, यशपाल शर्मा जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। वह भारतीय चयनकर्ता भी रहे। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।
बता दें, यशपाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 37 टेस्ट में 1606 रन और 42 एक दिवसीय मैचों में 883 रन बनाए। उन्होंने दोनों प्रारूपों में एक-एक विकेट भी हासिल किया। वह 2000 के दशक में राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।