Yashasvi-Gill ने 4th T20i में मचाया धमाल, भारत ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज की बराबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yashasvi-Gill ने 4th T20i में मचाया धमाल, भारत ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज की बराबर

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल ने पहले बैटिंग का फैसला किया और फ्लोरिडा की सपाट पिच पर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल रात टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। इस मैच में भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए मैच को पूरी तरह एकतरफा कर दिया, दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए ।
1691905574 yashasvi jaiswalv 56
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल ने पहले बैटिंग का फैसला किया और फ्लोरिडा की सपाट पिच पर वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सात ओवर के अंदर 57 रन पर अपने चार विकेट खो दिए। अर्शदीप सिंह ने दोनों ओपनर काईल मायर्स और ब्रैंडन किंग को आउट किया। जबकि कुलदीप यादव ने निकोलस पूरन और कप्तान पॉवेल को पवेलियन भेजा। मायर्स ने 17 और किंग ने 18 रन की पारी खेली। जबकि पूरन और पॉवेल एक एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शै होप और शिमरन हेटमायर पारी को संभाला और दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। होप  29 गेंदों पर 45 रन बनाकर 13वे ओवर में चहल का शिकार हुए। इसके बाद हेटमायर ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और 39 गेंदों पर 61 रन बनाए। हेटमायर ने चार छक्के और तीन चौके लगाए। 20वे ओवर में अर्शदीप सिंह ने हेटमायर को आउट किया। अंत में ओडिन स्मिथ ने 15 रन बनाकर स्कोर को 20 ओवर में 178 तक पहुंचाया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो जबकि मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला।
1691905622 arshdeep singhh
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही 66 रन जोड़े। दोनों ने शानदार बैटिंग करते हुए 165 रन की साझेदारी की, जोकि भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 में संयुक्त रूप से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। गिल 16वे ओवर में 47  गेंदों पर 77  रन बनाकर आउट हुए।  गिल ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 3 चौके लगाए। जबकि जायसवाल अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय टीम ने 17ओवर में ही 179 रन बनाकर मैच जीता। सीरीज में शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते और अब सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज रविवार को खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।