वेस्ट इंडीज और भारत के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का 12 अगस्त को चौथा मुकाबला खेला गया जिसमें, भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर पर ला दिया। भारत की इस जीत में युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का धमाका देखने को मिला। जायसवाल ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। जबकि गिल ने भी 77 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।
फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम की युवा सालमी जोड़ी ने अपनी बेहतरीन बैटिंग से पूरा मैच एकतरफा कर दिया और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। यशस्वी जायसवाल और गिल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रन की साझेदारी की। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ कराया। यशस्वी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
रोहित शर्मा 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
सबसे पहले यशस्वी जायसवाल की बात कर लेते है, जिन्होंने ने अपने दूसरे ही इंटरनेशनल टी20 मैच में शानदार फिफ्टी लगाई और मात्र 51 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा का14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जायसवाल भारत के सबसे युवा ओपनर बन गए है जिसने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाया। इसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 22 साल और 41 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। रोहित ने साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ ओपन करते हुए अर्धशतक जड़ा था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड जायसवाल ने केवल 21 साल और 227 दिन में अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन का भी नाम है। ईशान ने भी 21 साल और 41 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ ओपन करते हुए अर्धशतक लगाया था।
टी20 इंटरनेशल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक (भारतीय ओपनर)
21 साल & 227 दिन- यशस्वी जायसवाल vs वेस्टइंडीज 2023
22 साल & 41 दिन रोहित शर्मा vs इंग्लैंड 2009
22 साल & 41 दिन ईशान किशन vs इंग्लैंड 2021
भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने बल्लेबाज़
हालांकि भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम ही है। रोहित यह कारनामा 20 साल 143 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2007 में किया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं जिन्होंने वेस्ट इंडीज के इसी सीरीज के दूसरे में 20 साल 271 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। अब इस लिस्ट में जायसवाल का नाम भी जुड़ गया है और वो इस लिस्ट में रोहित,तिलक और ऋषभ पंत के बाद चौथे नंबर पर है। ऋषभ ने 21 साल और 38 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है।
T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
इसके अलावा जायसवाल और गिल ने 165 रन की साझेदारी कर भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया है। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड जायसवाल- गिल और रोहित- केएल राहुल की जोड़ी के नाम है। दोनों ही जोड़ियों ने 165 रन की साझेदारी की है। रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल किसी भी विकेट के लिए संयुक्त रूप से ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दीपक हूडा और संजू सैमसन की जोड़ी के नाम है। जिन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए176 रन की साझेदारी की थी।
T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
165 केएल राहुल- रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदौर 2017
165 शुभमन गिल- यशस्वी जयसवाल vs वेस्टइंडीज, फ्लोरिडा 2022
160 शिखर धवन – रोहित शर्मा vs आयरलैंड, डबलिन 2018