भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर,WWE चैंपियन जिंदर महल हुए चोटिल, कुछ समय के लिए एक्शन से दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर,WWE चैंपियन जिंदर महल हुए चोटिल, कुछ समय के लिए एक्शन से दूर

हाल ही में 15 जून के दिन हुए WWE के एक लाइव इवेंट के दौरान जिंदर महल ने

हाल ही में 15 जून के दिन हुए WWE  के एक लाइव इवेंट के दौरान जिंदर महल ने बताया कि उन्हें घुटनों में गंभीर चोट आई थी। जिसकी सर्जरी ठीक से हो गई है। कुछ वक्त पहले जिंदर ने इंस्टा पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने अपनी इस चोट के बारे में बताया था। साल 2017 में 5 महीनों तक WWE  चैंपियन रहने के बाद उन्होंन रैसलमेनिया 35 में यूएस चैंपियनशिप पर अपना हक जमा लिया था। इसके बाद उन्होंने मिक्सड मैच चैलेंज में भी काम किया था और रोमन रेंस के साथ यादगार फ्यूड भी। 
1561816178 61067266 439904786809775 6020256448668994122 n
WWE ने कुछ समय पहले सिंह ब्रदर्स के 205 लाइव में भेज दिया और जिंदर महल को लोअर-कार्ड में डाल दिया गया और वह कुछ वक्त से 24/7 टाइटल पिक्चर में शामिल थे। उन्होंने आर ट्रुथ को गोल्फ कोर्स और एयरपोर्ट पर हराकर 2 बार 24/7 चैंपियनशिप जीती थी,लेकिन कुछ समय से ट्रुथ ने चैंपियनशिप को वापस से अपने नाम कर लिया। 
1561816185 60305472 308248476742699 3563991835982379153 n
रिपोट के मुताबिक जिंदर महल ने WWE के साथ 5 सालों की नई डील साइन कर ली है। महत्वपूर्ण बात यह है कि  वह अभी कुछ समय के लिए वो WWE की रिंग से थोड़ा दूर रहने वाले हैं। जिंदर महल ने इंस्टा के जरिए बताया कि अली के साथ एक लाइव इवेंट में मैच के दौरान उनके घुटनों का पटेला टेंडन फट गया था। बता दें कि जिंदर महल कई महीनों से WWE से दूर रहने वालें है।
इसके अलावा भी उन्होंन बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और जल्द ही उनके घुटने ठीक हो जाएंगे। जिंदर महल ने यह भी कहा कि उनकी वापसी काफी ज्यादा जोरदार होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।