Wt20 WC: Beth Mooney की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर बना चैंपियन, साउथ अफ्रीका का सपना टूटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wt20 WC: Beth Mooney की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर बना चैंपियन, साउथ अफ्रीका का सपना टूटा

विमेंस t20 विश्व कप में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का बोलबाला रहा। उन्होंने अपनी बादशाहत

विमेंस t20 विश्व कप में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का बोलबाला रहा। उन्होंने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए दूसरा हैट्रिक लगाया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 2018 2020 और अब 2023 में t20 विश्व चैंपियन बनकर यह साबित कर दिया की महिला क्रिकेट में उनके आगे कोई आगे आने की सोच भी नहीं सकता। मेजवानी कर रही साउथ अफ्रीका की टीम के पास इससे बढ़िया मौका कभी नहीं आ सकता था कि वह अपने घर में ही हो रहे टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचे। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम को 19 रन से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार t20 विश्व चैंपियन बनी है। 
1677472826 1
क्रिकेट की दुनिया में कभी भी बड़े टूर्नामेंट हो तो उसमें ऑस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार होती है चाहे वह मेंस क्रिकेट हो या विमेंस। और विमेंस ने तो इस बार कमाल ही कर दिया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के सपने को फिर से तोड़ दिया। 31 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी चाहे वह मेंस क्रिकेट हो या फिर विमेंस। हालांकि यह सच है कि जो पुरुष टीम नहीं कर पाए वह साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने कर दिखाया। मगर अंतिम स्टेप से पहले वह लड़खड़ा गई।
1677472846 2
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 20 ओवर में कुल अपने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए जिसमें बेथ मूनी ने नाबाद रहते हुए 53 गेंदों में 74 रन की जबरदस्त पारी खेली। इनके अलावा ऐश गार्डनर ने 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके दम पर टीम का कुल स्कोर 156 हुआ। फाइनल के नजरिए से देखें तो लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था मगर फिर भी साउथ अफ्रीका की टीम कोशिश की और 137 रन ही बना सकी और 19 रन लक्ष्य से पीछे रह गई। साउथ अफ्रीका के फाइनल तक का सफर काफी शानदार रहा। इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जो रोमांचक जीत हासिल की सेमीफाइनल में उसे कोई नहीं भूल सकता।
1677472861 3
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम ने इस साल हुए महिला t20 विश्व कप के आठ में एडिशन को छठी बार अपने नाम किया। 2009 में हुए पहले एडिशन को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था वही उसके बाद लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी और फिर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के जीत का सिलसिला वेस्टइंडीज महिला टीम ने खत्म किया था उसके बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया अब तक चैंपियन है। फाइनल मुकाबले में बोथ मुनी को उनकी जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं ऐश गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।