Wt20 WC:- इंग्लैंड को हरा साउथ अफ्रीका फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हरा इतिहास रचने का मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wt20 WC:- इंग्लैंड को हरा साउथ अफ्रीका फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हरा इतिहास रचने का मौका

विमेंस T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पहली

विमेंस T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पहली बार फाइनल में अपनी जगह बना लिया है। मेजबानी कर रहे साउथ अफ्रीका के पास काफी बढ़िया मौका है की वह विश्व कप की ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम करें। साउथ अफ्रीका को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी 26 फरवरी को फाइनल में टक्कर देनी है। कल का मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए कहीं से भी आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम एक चैंपियन टीम है। 
1677299542 1
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला की साउथ अफ्रीका महिला टीम की ओपनिंग साझेदारी 96 दिन की रही। दोनों ही ओपनर बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया। तस्मीन ब्रीट को उनकी 55 गेंदों पर 68 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा वॉलमार्ट ने भी 44 गेंदों पर 51 रन की अच्छे पारे चेली। इसके बाद मरिजैनम कैप ने नाबाद रहते हुए 13 गेंदों पर 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन पहुंचा दिया।
1677299550 2
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम में एक सधी हुई शुरुआत की। धीरे-धीरे टीम लक्ष्य के नजदीक जा रही थी मगर साउथ अफ्रीका महिला टीम की बेहतरीन गेंदबाजी और जबरदस्त फील्डिंग की वजह से इंग्लैंड धीरे-धीरे मुश्किल में पड़ती दिखाई दी। साउथ अफ्रीका ने अपनी फील्डिंग की वजह से लगभग 20 से 25 रन इंग्लैंड के रोग लिए और यही सबसे बड़ा कारण रहा इंग्लैंड के हार का, वरना जिस तरह का मोमेंटम लेकर इंग्लैंड महिला टीम गेम में चल रही थी उससे साफ हो गया था कि वह 165 के लक्ष्य को 20 ओवर से पहले ही हासिल कर लेगी। वही साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो शबनम स्माइल ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल की। इसके अलावा अयाबोंगा खाका ने भी अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमें की तीन विकेट तो उन्होंने डेथ ओवर में लेकर इंग्लैंड के हाथों से मैच छीन लिया।
1677299559 3
डेनियल व्हाट 34, नेट स्विर-ब्रुंट 40 और हीथर नाइट के 31 रन की पारी इंग्लैंड के काम नहीं आई। 2009 में हुए पहले वूमेन T20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद इंग्लैंड का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया। अब साउथ अफ्रीका के पास एक बढ़िया मौका है कि वह अपने देश में ही T20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाएं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप की एक बार फिर से ट्रॉफी उठाकर चैंपियन तो बनना चाहेगी ही, साथ ही साथ दूसरी बार चैंपियन बनने की हैट्रिक लगाएगी। देखना मजेदार होगा की कल के फाइनल मुकाबले में विमेंस T20 वर्ल्ड कप सीजन 8 की ट्रॉफी पर एक नई टीम का नाम लिखाता है या ऑस्ट्रेलिया हमेशा की तरह अपनी बादशाहत कायम रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।