WT20 WC: भारतीय टीम की पहली हार, Renuka Thakur के 5 विकेट हॉल पर फिरा पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WT20 WC: भारतीय टीम की पहली हार, Renuka Thakur के 5 विकेट हॉल पर फिरा पानी

भारतीय महिला टीम कल विश्व कप में अपना पहला मुकाबला हारी। मजबूत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

भारतीय महिला टीम कल विश्व कप में अपना पहला मुकाबला हारी। मजबूत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने अपने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए, जिसमें की नैट सीवर-ब्रंट की 42 गेंदों पर 50 रन की एक बेहतरीन पारी रही। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जॉन्स ने भी निचले क्रम में आकर 27 गेदों पर 40 रन की विस्फोटक पारी खेली। भारतीय महिला टीम की तरफ से रेणुका सिंह ने अपनी 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 5 विकेट हासिल की, मगर वो टीम के काम नहीं आई क्योंकि इनके अलावा कौन कोई भी गेंदबाजों का दिन कल का नहीं रहा। 
1676790893 1
कल के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बस टॉस जीता और फिर पूरी तरह से इंग्लैंड का दबदबा बना रहा। 152 रन के लक्ष्य के आग भारतीय टीम ने कोशिश तो अच्छी की मगर लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गई। स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी भी भारत के काम नहीं आई। उन्होंने 41 गेदों पर 52 रन बनाई। वहीं इन-फॉर्म बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी नाबाद रहते हुए 34 गेदों पर 47 रन की पारी खेली, मगर अंत भारत के पक्ष में नहीं कर पाई। भारतीय टीम की विश्व कप में यह पहली हार हुई तो वहीं इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत थी ये।
1676790938 2
भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला कल आयरलैंड के खिलाफ होना है, जिसमें भारत जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया हैं। वहीं 21 तारीख को इस टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है, जोकि इंग्लैंड के लिहाज से एक औपचारिकता रहेगा। वहीं भारतीय टीम कल अगर जीत हासिल कर लेती है तो पाकिस्तान की 21 को इंग्लैंड के खिलाफ जीत भी कोई काम नहीं आएगी।
1676790946 3
ग्रुप-2 के अंक तालिका की बात करें तो भारतीय महिला दूसरे स्थान पर है 4 अंकों के साथ, वहीं इंग्लैंड अपने तीन में से तीनों ही मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर बरकरार हैं। ग्रुप-1 की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया विमेंस अपने सारे मुकाबले जीत कर 8 अंक के साथ टॉप हैं तो वहीं श्रीलंका अपने 3 में से 2 मुकाबले जीत कर दूसरे, साउथ अफ्रीका 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। ग्रुप-1 से तो ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्का कर चुका हैं, वहीं ये देखना दिलचस्प होगा की दूसरी टीम कौन होगी, जो सेमीफाइनल में अपना जगह बनाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।