विमेंस टी20 विश्व कप अब अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। चार टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जी हां, ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी 4 मुकाबले जीत कर पहले स्थान पर है तो वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर काबिज होकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा ग्रुप-बी से इंग्लैंड ने अपने सारे मुकाबले जीत कर पहले और भारत 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब पहला सेमीफाइनल कल यानी 23 और दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा।
कल पहला सेमीफाइनल ग्रुप-ए की टॉप टीम और ग्रुप-बी की नंबर-2 टीम के बीच मुकाबला होना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत भिड़ने वाला है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया महिला टीम एक अलग ही फॉर्म में चल रही है और इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला हैं। पिछले साल के अंत में जब ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत के दौरे पर 5 मैचों का टी20 सीरीज खेलने उतरी थी, तब भी 4-1 से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम किया था।
वहीं टी20 विमेंस वर्ल्ड कप में पहले से भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा हैं। इस टीम ने पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है।वहीं पिछले हार 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर ही चैंपियन बना था। वहीं भारतीय टीम के लिए पिछली हार का बदला लेने का इससे अच्छा मौका नहीं आएगा। दोनों देश के बीच हुए बैटल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया भारत से कई गुना आगे है।दोनों देश के बीच 30 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं अब तक, जिसमें कि भारत सिर्फ सात बार जीत हासिल किया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 22 बार। वहीं विश्व कप में 3-2 से ऑस्ट्रेलिया आगे चल रहा हैं।
तो कल का यह बैटल काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है क्योंकि भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभी काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। स्मृति मंधाना ने लगातार दो अर्धशतक लगाई हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के बल्ले से भी लगातार रन आ रहे हैं। तो कल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कैसी टक्कर देगी, इस पर हम सब की नजर होगी।