धमकी देने वाले पत्रकार का नाम नहीं बताएंगे ऋद्धिमान साहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धमकी देने वाले पत्रकार का नाम नहीं बताएंगे ऋद्धिमान साहा

टीम इंडिया के खिलाडी ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। श्रीलंका के

टीम इंडिया के खिलाडी ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चयन नहीं होने के बाद उनके सन्यास की खबरें भी चल रही थी लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिससे कुछ अलग ही बहस शुरू हो चुकी है। उन्होंने उस पत्रकार का नाम BCCI को बताने से साफ़ मना कर कर दिया है जिसने उनको इंटरव्यू देने के लिए धमकाया है। 

Wriddhiman Saha Shares Screenshot of Rude Messages from Journalist

साहा ने कहा है कि BCCI ने अब तक मुझसे बात नहीं की है। अगर वो मुझसे नाम बताने को कहेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना या उसे नीचा दिखाना नहीं है। यही वजह है कि मैंने अपने ट्वीट में उस पत्रकार का नाम नहीं लिया। मुझे मेरे माता पिता ने ये सीख नहीं दी है। मेरे ट्वीट का मुख्य मकसद बस इतना बताना था कि मीडिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस तरह का काम करते हैं।

साहा ने आगे कहा कि ये गलत होता अगर मैं ट्वीट में उस पत्रकार का नाम बता देता जिसने ये किया है। वो अच्छे से जानता है। मैंने वो ट्वीट क्यों किया। मैं बस ये चाहता था कि दूसरे खिलाड़ियों के साथ वैसी नौबत ना आए जैसा मेरे साथ हुआ। मैं बस ये बताना चाहता था कि जो उस पत्रकार ने किया वो गलत है और कोई दोबारा वैसा ना कर सके। आपको बता दे साहा के श्रीलंका दौरे में टीम में शामिल नहीं होने पर एक पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया था मगर साहा ने इसका जवाब नहीं दिया और इसी बात से पत्रकार ख़फ़ा होकर धमकी देने लगा। जिसका स्क्रीन शॉट साहा ने ट्वीटर पर शेयर किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।