IPL के रंग में रंगेगा WPL, दूसरा सीजन होने वाला है खास, BCCI लेगा जल्द फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL के रंग में रंगेगा WPL, दूसरा सीजन होने वाला है खास, BCCI लेगा जल्द फैसला

विमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी शानदार रहा और इस पहले सीजन की विजेता बनी हरमनप्रीत कौर

विमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी शानदार रहा और इस पहले सीजन की विजेता बनी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस। जिसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। WPL के इस पहले सीजन को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। स्टेडियम भी खचा खच भरे हुए थे। इसी को देखते हुए बीसीसीआई WPL के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है।
1680682848 2226f 16779961538382 1920
जी हां इसकी सफलता को देखते हुए अब अगले सीजन ने WPL को भी आईपीएल के तरह होम एंड आवे फॉर्मेट में उतारने की प्लानिंग चल रही है।आईपीएल चेयरमैन अरुण धूम जी ने कहा है कि  WPL का दूसरा सीजन होम एंड आवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन अगले तीन साल तक पांच टीमें ही लीग का हिस्सा होंगी। आपको बता दें कि लीग के पहले सीजन में पांच टीमों ने ही हिस्सा लिया और इनके मैच मुंबई के दो ग्राउंड डीवाय पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए थे।
1680682865 7c9f72bc9cba03fa9ec814590f7192cb1679823149704567 original
अरुण धूमल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ‘अच्छी शुरूआत से आधा काम पूरा हो गया है। यह डब्ल्यूपीएल के लिए एक शानदार शुरुआत रही है और आगे जाकर ये उससे कहीं बेहतर होने वाला है। हमने पांच टीमों के साथ शुरुआत की है, लेकिन आने वाले टाइम में और भी टीमों को जोड़ने की उम्‍मीद है।
1680682878 44693 mumbai indians wpl
इसके आगे उन्होंने कहा ‘हमें टीमों की संख्या बढ़ने की उम्मीद हैं, लेकिन आने वाले तीन सीजन में पांच टीमें ही रहेंगी। हम निश्चित रूप से होम एंड अवे फॉर्मेट पर विचार कर रहे हैं, हम देखेंगे कि भारत की अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए कौन सा टाइम स्लॉट उपलब्ध है और उसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा। दर्शकों के जुड़ाव के दृष्टिकोण से यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम होम एंड अवे फॉर्मेट के लिए जाएं।” बता दें कि ब्रेबोर्न और डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर डब्‍ल्‍यूपीएल के मैच देखने के लिए भारी संख्‍या में फैंस आए थे। देखा जाए तो यह वीमेन क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा। इसे वो लोग भी महिला खिलाड़ियों को देख और जान पाएंगे जो अभी तक नहीं जानते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।