विमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी शानदार रहा और इस पहले सीजन की विजेता बनी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस। जिसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। WPL के इस पहले सीजन को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। स्टेडियम भी खचा खच भरे हुए थे। इसी को देखते हुए बीसीसीआई WPL के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है।
जी हां इसकी सफलता को देखते हुए अब अगले सीजन ने WPL को भी आईपीएल के तरह होम एंड आवे फॉर्मेट में उतारने की प्लानिंग चल रही है।आईपीएल चेयरमैन अरुण धूम जी ने कहा है कि WPL का दूसरा सीजन होम एंड आवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन अगले तीन साल तक पांच टीमें ही लीग का हिस्सा होंगी। आपको बता दें कि लीग के पहले सीजन में पांच टीमों ने ही हिस्सा लिया और इनके मैच मुंबई के दो ग्राउंड डीवाय पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए थे।
अरुण धूमल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ‘अच्छी शुरूआत से आधा काम पूरा हो गया है। यह डब्ल्यूपीएल के लिए एक शानदार शुरुआत रही है और आगे जाकर ये उससे कहीं बेहतर होने वाला है। हमने पांच टीमों के साथ शुरुआत की है, लेकिन आने वाले टाइम में और भी टीमों को जोड़ने की उम्मीद है।
इसके आगे उन्होंने कहा ‘हमें टीमों की संख्या बढ़ने की उम्मीद हैं, लेकिन आने वाले तीन सीजन में पांच टीमें ही रहेंगी। हम निश्चित रूप से होम एंड अवे फॉर्मेट पर विचार कर रहे हैं, हम देखेंगे कि भारत की अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए कौन सा टाइम स्लॉट उपलब्ध है और उसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा। दर्शकों के जुड़ाव के दृष्टिकोण से यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम होम एंड अवे फॉर्मेट के लिए जाएं।” बता दें कि ब्रेबोर्न और डीवाय पाटिल स्टेडियम पर डब्ल्यूपीएल के मैच देखने के लिए भारी संख्या में फैंस आए थे। देखा जाए तो यह वीमेन क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा। इसे वो लोग भी महिला खिलाड़ियों को देख और जान पाएंगे जो अभी तक नहीं जानते है।