WPL: DC जीत के साथ सीधे फाइनल में, MI और UP के बीच 24 मार्च को होगा एलिमिनेटर मुकाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WPL: DC जीत के साथ सीधे फाइनल में, MI और UP के बीच 24 मार्च को होगा एलिमिनेटर मुकाबला

विमेंस प्रिमियर लीग का अंत आ चुका है। लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं

विमेंस प्रिमियर लीग का अंत आ चुका है। लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अंतिम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में ना सिर्फ टॉप पर पहुंच गई बल्कि सीधे फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली हैं। वहीं अब यब टीम लगातार 4 दिन तक प्रैक्टिस कर फाइनल खेलने 26 मार्च को मैदान पर उतरेगी। वहीं कल हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही और अब इस टीम को एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना होगा।
1679461514 1
कल के पहले मुकाबले की बात करें तो हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला की, जिसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर किसी तरह 125 रन बनाए। ऋचा घोष के बल्ले से 13 गेदों पर 29 रन आए, वहीं ऐलिस पैरी ने भी 38 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। कप्तान स्मृति मंधाना ने भी 24 रन बनाए। मुंबई की गेंदबाजी काफी कसी हुई रही। प्लेयर ऑफ द मैच रही एमिलिया केर ने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद नेट सिवर-ब्रंट और इसी वॉग को 2-2 विकेट हाथ लगे। वहीं सायका इशाक ने भी 1 खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
1679461521 2
126 रन के लक्ष्य को मुंबई ने आसानी से चेज कर लिया। पहले विकेट की साझेदारी मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के बीच शानदार 53 रन की रही। इसके बाद पारी लड़खड़ाई, मगर एमिलिया केर 31 की ऑलराउंडर प्रदर्शन के बदौलत मुंबई ने जीत हासिल कर ली। मात्र 16.3 ओवर में ही मुंबई ने अपने 6 विकेट खोकर 129 रन बना डाले। वहीं कल का दूसरा मुकाबला भी लो-स्कोरिंग ही रहा। दिल्ली ने टॉस जीतकर यूपी को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जिसमें दिल्ली की एलिस कैप्सी ने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं यूपी की तरफ से खेल रही ताहिला मैक्ग्रा नाबाद 32 गेंदों पर 58 रन की जबरदस्त पारी खेली। वहीं कप्तान एलिसा हैली के 36 रन की मदद से टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाए।
1679461529 3
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने यह लक्ष्य काफी आसान नजर आने लगा, जब शेफाली वर्मा 16 गेंदों पर 21 और कप्तान मेग लेनिंग 23 गेंदों पर 39 रन की पारी खेलकर 56 रन की साझेदारी निभाई। उसके बाद मैरीजाने कैप नाबाद 34 और प्लेयर ऑफ द मैच कैप्सी ने भी 34 रन बनाए। जीत के साथ कैपिटल्स अंक तालिका पर टॉप पर पहुंच गई। अब 24 को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई और यूपी के बीच मुकाबला खेला जाएगा, इसमें जो भी टीम जीतेगी वो 26 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चैंपियन बनने के के इरादे से उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।