आए दिन दुनिया भर में हजारों लोग स्कैम्स के शिकार हो जाते हैं। स्कैम होना आजकल आम बात हो गई है। स्कैमर्स चंद सेकंड्स में लोगों के करोड़ों गायब कर लेते हैं। इन स्कैमर्स के शिकार ज्यादातर मध्यम और कम जागरूक या कहें कम पढ़े लिखे लोग होते हैं। लेकिन अगर आपको कहें की इन स्कैमर्स के फ्रॉड का शिकार कोई बड़ा सेलिब्रिटी भी हो और उसके बैंक अकाउंट से 80% पैसे ही गायब हो गए हो तो शायद आपको विश्वास न हो। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा सच में हुआ है। दरअसल दुनिया के सबसे तेज एथलिट जमैका के ओलंपिक स्प्रिंटिंग लीजेंड उसेन बोल्ट के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उनके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो गया है। उनकी जीवन भर की सारी कमाई चोर उड़ा ले गए हैं। उसेन बोल्ट को कम से कम 12.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
जानकरी के मुताबिक उसेन बोल्ट ने अपना सारा पैसा एक निवेश फर्म के साथ सुरक्षित रखा था। इतना बड़ा स्कैम होने के बाद बोल्ट अब अदालत का रुख कर सकते हैं। किंग्स्टन में मौजुद स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज बोल्ट का खाता था और अब उनका बैंक बैलेंस घटकर मात्र 12 हजार डॉलर रह गया है।
कोर्ट का रुख करेंगे उसेन बोल्ट
वहीं इस मामले में बोल्ट के वकील लिंटन गॉर्डन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर फर्म उनके पैसे लौटाने से किसी प्रकार की आनाकानी करती है तो वह अपने मुवक्किल के साथ कोर्ट जाएंगे। वकील के बयान के बाद बोल्ट ने भी इस मामले में चुपी तोड़ते हुए दो ट्वीट किए हैं। ओलंपिक पदक विजेता ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर भी पोस्ट की।
आपको बता दें कि यह बोल्ट के पूरे जीवन की कमाई थी। बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावकों में शुमार हैं। उन्होंने अपने देश के लिए कई मुकाम हासिल किए हैं। बोल्ट ने अपने पूरे करियर में 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं। बोल्ट ने साल 2017 में स्प्रिंटिंग से रिटायरमेंट ले लिया था।