वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रहे गए हैं और सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई। भारतीय टीम भी पूरी जोर शोर से अपनी तैयारी कर रही है। टीम के जितने अहम खिलाड़ी चोट के करां पिछले कुछ महीने से टीम से बाहर चल रहे थे अब धीरे धीरे वापसी कर रहे है, जसप्रीत बुमराह फूल फिटनेस के साथ आयरलैंड दौरे पर गए हैं। जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केएल राहुल भी फिट हो चुकें हैं और एशिया कप से वापसी कर सकतें हैं जबकि श्रेयस अय्यर पर अभी संशय बना हुआ है कि वो एशिया कप से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं।
ऐसे में चार नंबर पर कौन खेलेगा इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। क्यूंकि 2019 वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस भारत के लिए इस पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी हैं जो इस नंबर के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, जिसमें सबसे ऊपर सूर्यकुमार यादव का नाम है। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री बाकी सबसे हट के सोच रहे हैं और उनका मानना है कि मिडिल आर्डर में कम कम से दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने चाहिए। ऐसे में शास्त्री ने तिलक वर्मा का नाम आगे रखा है और कहा कि जडेजा के साथ बैटिंग लाइनअप में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने चाहिए।
रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा, ” टीम इंडिया में तीन बैटिंग पोजिशन ऐसी हैं, जहां मुझे लगता है कि जडेजा के अलावा दो बाएं हाथ के खिलाड़ियों को खेलना चाहिए। यहां सिलेक्टर्स की भूमिका अहम हो जाती है, क्योंकि वो हर चीज़ को देखते हैं। वे जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में हैं अगर तिलक वर्मा तैयार हैं, तो उन्हें लाएं या फिर अगर आपको लगता है कि यशस्वी जयसवाल अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें मौका दो।
वहीं शास्त्री ने तिलक वर्मा की तरफ करते हुए कहा कि,”मैं तिलक से बहुत प्रभावित हूं और अगर मुझे कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज़ चाहिए तो मैं उनके बारे में सोचूंगा। जिस तरह से उन्होंने पिछले तीन महीनों में अपने रन बनाए हैं, चाहे वो आईपीएल में हो या फिर भारतीय टीम के लिए, उन्होंने सभी बॉक्सेस टिक किये हैं।”
तिलक वर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए पांच मैचों में 57 क एवरेज से 173 रन बनाए है। जिसमें एक अर्धशतक और एक नाबाद 49 रन की पारी थी। तिलक वर्मा का खेल देख कर सभी क्रिकेट फैंस उनसे काफी इम्प्रेस हुए ऐसे में एशिया कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी हो रही है। हालाँकि एशिया कप से पहले श्रेयस अय्यर फिट हो जातें तो तिलक वर्मा का भारतीय टीम में जगह बनाने थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अब देखना होगा भारतीय सिलेक्टर्स इस युवा खिलाड़ी को एशिया कप में मौका देते हैं या नहीं?