World Cup 2019: पाकिस्तान का सामना वेस्टइंडीज के साथ, इस तरह हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: पाकिस्तान का सामना वेस्टइंडीज के साथ, इस तरह हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

आईसीसी विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला

आईसीसी विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने अफ्रीका को 104 रनों से करारी मात देकर अपने अभियान की शुरूआत कर दी है। आज पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच में दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाना है। 
1559284065 1559248133 pak vs wi 2
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम हारी थी। पाकिस्तान टीम ने लगातार 10 वनडे मैचों में हार का सामना किया है और इस साल विश्व कप में भले ही वह मजबूत दावेदार नहीं दिखाई दे रही है लेकिन कई बार पाकिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंकाया है।  
1559284159 f7ae2f94f9a4efc9c45b27ae2cf7cef6
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई थी लेकिन अपने प्रदर्र्शन से ट्रॉफी अपने नाम करके सबको हैरान कर दिया था। इसी को देखकर पाकिस्तान टीम को लेकर कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। 
1559284207 telemmglpict000132303498 trans nvbqzqnjv4bqqhl dmpuwpqo70abugdw 03zbya963l4vrpwzr0c qk
विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम भी अप्रत्याशित टीम मानी जा रही है। हाल ही में आयरलैंड में आयोजित विंडीज टीम ने ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में जेसन होल्डर के नेतृत्व में उतरेगी और एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। 
1559284264 qaumiawaz 2018 10 b554377c a99b 47e3 aa81 3ba9374ab4a2 west indes won by india

इस तरह हो सकती हैं वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन 

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, डेरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, कीमर रोच
1559284393 screenshot 1
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।