World Cup 2019 WI Vs Pak: इंंडीज ने कर दिखाया कमाल, 105 रनों पर किया पाकिस्तान को ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019 WI vs Pak: इंंडीज ने कर दिखाया कमाल, 105 रनों पर किया पाकिस्तान को ढेर

आर्ईसीसी विश्व कप 2019 का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच में हो रहा है। इस मैच

आर्ईसीसी विश्व कप 2019 का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच में हो रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन शुरूआत से ही पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी लंबी साझेदारी बनाने में नाकाम रहा है। 
1559302477 645159 7455186 toss updates
पाकिस्तान की पूरी टीम 21.4 ओवरों पर 105 रनों पर सिमिट कर रह गई। पाकिस्तान के एक के बाद एक खिलाड़ी गिरते ही जा रहे हैं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक 2 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद फखर जमान 22 रन, हारिस सोहेल 8 रन, बाबर आजम 22 रन पर आउट हो गए। 
1559302390 pakistan 759

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्कोरकार्ड

इमाम-उल-हक- 2, फखर जमान- 22, बाबर आजम- 22, हारिस सोहेल- 8, मोहम्मद हफीज- 16, सरफराज अहमद- 8, इमाद वसीम- 1, शादाब खान- 0, हसन अली- 1
1559302609 31 05 2019 pakistani team 19271273 1610926

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।