World Cup 2019: तो क्या टॉस है इंग्लैंड में मैच का असली बॉस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: तो क्या टॉस है इंग्लैंड में मैच का असली बॉस?

विश्व कप 2019 में अब तक पांच मैच हो चुके हैं और इन पांचों मैचों में जिस टीम

विश्व कप 2019 में अब तक पांच मैच हो चुके हैं और इन पांचों मैचों में जिस टीम ने टॉस जीता है उसने मैच भी अपने नाम किया है। तो क्या ये कहा जाता सकता है कि विश्व कप 2019 में टॉस मैच का बॉस है? टॉस की भूमिका मैच की हार और जीत में अहम होती है? ऐसा आप सोच सकते हैं। एशिया की दो टीमें विश्व कप में अपने अभियान के पहले मैच में हार चुकी हैं। हम पाकिस्तान और श्रीलंका की बात कर रहे हैं। 
1559559082 289849
हार के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के कप्तानों ने टॉस को हार का कारण नहीं बताया है लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि अहम टॉस वह हारे। एशियाई बल्लेबाज इंग्लैंउ की घास वाली स्विंग लेती हुई पिचों पर कुछ परेशान नजर आ रहे हैं। विश्व कप 2019 में जो टीमें टॉस हार रही हैं वह मुश्किलों का सामना करती हुई जरूर दिखाई दे रही हैं। 

गेंदबाजों को टॉस जीतने पर मौसम से मदद मिलती है

जो टीम टॉस जीत रहीं हैं वह पहले गेंदबाजी करती हैं क्योंकि आद्र्रता और ठंडा मौसम, घास वाली पिच इन सभी वजह से वह यह निर्णय ले रही हैं। मैैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होता है और उस समय हल्की सी ठंड होती है। वहीं गेंदबाजों को नॉटिंगम और कॉर्डिफ मैदानों पर पिच से बहुत मदद मिल रही थी। बल्लेबाजी टीम के लिए जैसे ही मामला बाद में ठीक होता है तो उनके हाथ से सबकुछ ही निकल चुका होता है। 
1559559144 icc world cup west indies vs pakistan match photo gallery11
पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 21.4 ओवरों में सिर्फ 105 रन ही बना पाई। मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज ने कहा, मुझे लगता है कि शुरूआत काफी अच्छी होनी चाहिए। यही कारण था कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। 
1559561700 31 05 2019 fakhar zama 19271543
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज नॉटिंघम की पिच पर परेशान हुए थे। इसी वजह से पूरी टीम 105 के शर्मनाक स्कोर पर सिमिट गई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ फखर जमां और बाबर आजम ने 22-22 रन सबसे ज्यादा बनाए थे। उसके बाद तो किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया। 

हार का सामना करना पड़ा था श्रीलंका को 

श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 10 विकेट से हराया था। मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान डी करुणारत्ने ने कहा था, अगर आपको इस तरह की विकेट मिलती है तो टॉस भूमिका बहुत अहम होती है। भारत ने अपना पहला अभ्यास मैच ओवल की घास वाली पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। एशियाई टीमों के लिए इंग्लैंड की स्विंग और घास वाली पिचों पर खेल पाना मुश्किल ही दिखार्ई दे रहा है। 
1559561848 newzealandbowlers

आईसीसी ने वकालत की थी बराबर का मौका देने वाली पिच की 

विश्व कप शुरु होने से पहले आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्सडसन ने कहा था कि 100 ओवरों के मैचों को आईसीसी स्थिर माहौल देना चाहती है ताकि बराबर का मौका दोनों ही टीमों को मिल सके। इस पर रिचर्डसन ने कहा था कि, हम ऐसी पिच देंगे जिससे दोनों टीमों को बराबर का मौका मिले। पिच ऐसी होगी जो मैच के दौरान अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करेगी। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि इस तरह की विकेट से मुकाबले में रोचकता बढ़ेगी। 
1559561932 ashespitchstorymcaicc

फिलहाल पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का इंग्लैंड में पलड़ा भारी है

इंग्लैंड में गर्र्मियां आने से पहले जो टीमें पहले फील्डिंग कर रही थीं उनकी तरफ मैच का पलड़ा था। इसी वजह  से इंग्लैंड में जो कप्तान टॉस जीतते हैं वह फील्डिंग का फैसला करते थे। अभी तक विश्वक प में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। 
1559562063 1559234395 england

भाग्य का योगदान होता है सिक्के की उछाल में

भाग्य का अहम योगदान सिक्के की उछाल में होता है। इस पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा था, आपको पता कि टॉस 50/50 होता है। ऐसे में उसपर हमारा पूरा नियंत्रण नहीं होता है। अंत में यह सभी टीम के लिए एकसमान ही होता है। जहां तक मेरी बात है तो टॉस के समय मेरे भाग्या साथ नहीं देता। मैं ऐसे कई टॉस हारा हूं, जो मैं जीतना चाहता था। 
आद्र्रता वाले कंडशन में निश्चित तौर पर हमने गेंदबाजी चुनी और जल्दी विकेट भी हासिल किया। हमने अपनी लाइनअप में चार तेज गेंदबाजों को खिलाया। हम मैच के शुरुआत में इसका फायदा उठाना चाहते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।