भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। दरअसल अंगूठे में चोट लगने की वजह से वह 3 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि टूर्नामेंट में आने वाले सभी मैचों तक वह फिट नहीं हो पाएंगे।
विश्व कप 2019 से बाहर हुए शिखर धवन
दाे हफ्ते से धवन अपनी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं। अभी तक भी धवन की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विश्व कप 2019 से शिखर धवन बाहर हो गए हैं। विश्व कप के आगे मैचों में हिस्सा लेने की पोजीशन में इस समय धवन नहीं हैं।
शिखर धवन की चोट के बाद कुछ समय पहले भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ न कहा था कि टीम प्रबंधन शिखर धवन को विश्व कप से बाहर नहीं करना चाहता है और वह उनकी रिकवरी पर पूरे नजर रखे हुए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मैच से पहले बांगड़ ने कहा था कि हम कम से कम 10 से 12 दिन इंतजार करना चाहते हें। हम धवन के हालात पर नजर रखना चाहते हैं। हम उन जैसे इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी को यूं गंवाना नहीं चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शिखर धवन को कुल्टर नाइल की गेंद पर चोट लगी थी। उनके बाएं हाथ का अंगूठा इसमें चोटिल हो गया था। ऑसट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में धवन ने 117 रन की पारी 109 गेंदों में खेली थी। जब धवन के अंगूठे का एक्स-रे करवाया गया था तो उसमें फ्रैक्चर का पता नहीं चल पाया था लेकिन जब अंगूठे का सीटी स्कैन करवाया गया ताे उसमें हेयरलाइन फ्रैक्चर निकला।
बीसीसीआई ने पहले ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शिखर धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड भेज चुके हैं। बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मैच को देखने ऋषभ पंत गए थे।