World Cup 2019: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, शिखर धवन हुए विश्व कप से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, शिखर धवन हुए विश्व कप से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। दरअसल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। दरअसल अंगूठे में चोट लगने की वजह से वह 3 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि टूर्नामेंट में आने वाले सभी मैचों तक वह फिट नहीं हो पाएंगे।
1560943348 2ytttm5p

विश्व कप 2019 से बाहर हुए शिखर धवन 

दाे हफ्ते से धवन अपनी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं। अभी तक भी धवन की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विश्व कप 2019 से शिखर धवन बाहर हो गए हैं। विश्व कप के आगे मैचों में हिस्सा लेने की पोजीशन में इस समय धवन नहीं हैं। 
1560943369 pic (1)
शिखर धवन की चोट के बाद कुछ समय पहले भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ न कहा था कि टीम प्रबंधन शिखर धवन को विश्व कप से बाहर नहीं करना चाहता है और वह उनकी रिकवरी पर पूरे नजर रखे हुए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मैच से पहले बांगड़ ने कहा था कि हम कम से कम 10 से 12 दिन इंतजार करना चाहते हें। हम धवन के हालात पर नजर रखना चाहते हैं। हम उन जैसे इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी को यूं गंवाना नहीं चाहते हैं। 
1560943425 sanjay bangar 62 5
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शिखर धवन को कुल्टर नाइल की गेंद पर चोट लगी थी। उनके बाएं हाथ का अंगूठा इसमें चोटिल हो गया था। ऑसट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में धवन ने 117 रन की पारी 109 गेंदों में खेली थी। जब धवन के अंगूठे का एक्स-रे करवाया गया था तो उसमें फ्रैक्चर का पता नहीं चल पाया था लेकिन जब अंगूठे का सीटी स्कैन करवाया गया ताे उसमें हेयरलाइन फ्रैक्चर निकला। 
1560943491 rishabh pant
बीसीसीआई ने पहले ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शिखर धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड भेज चुके हैं। बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मैच को देखने ऋषभ पंत गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।