World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान मैच में भी बारिश डाल सकती है खलल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World cup 2019: भारत-पाकिस्तान मैच में भी बारिश डाल सकती है खलल

भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच में आईसीसी विश्व कप का लीग मैच 16 जून को खेला जाएगा।

भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच में आईसीसी विश्व कप का लीग मैच 16 जून को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार विश्व कप शुरु होने से पहले बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश खलल डाल सकती है। 
1560505887 96341938 ad810bb6 f07d 4f84 a476 fa881f129529
यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है और यहां पर बीते गुरुवार पूरा दिन बारिश रही है। हालांकि बारिश ज्यादा तेज नहीं आई थी लेकिन इसका असर ज्यादा हो गया है। भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान बीबीसी ने अपनी वेदर रिपोर्ट में कहा है कि रविवार 16 जून को बारिश आ सकती है। बारिश की वजह से बीते गुरुवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मैच भी रद्द हो गया। 

मुकाबला होना है ओल्ड ट्रेफर्ड में

करोड़ाें क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तान की तुलना में इस विश्व कप में भारतीय टीम बहुत मजबूत टीम में से एक है। लेकिन जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच होता है तो कुछ भी होने की संभावना होती है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनम में भारत को पाकिस्तान ने हराया था। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में यह मैच खेला जाएगा। 
मौसम की भविष्यवाणी में बीबीसी ने कहा है कि रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है और तेज हवा भी चल सकती है। इसके साथ ही बीच-बीच में धूप भी आती रहेगी। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने भी ऐसा ही अनुमान लगाया है। वहीं दूसरी वेदर वेबसाइट के अनुसार, बारिश सुबह हल्की हो सकती है। उसके बाद यह बारिश दोपहर और रात तक जारी रह सकती है। 
1560506073 photo 58960203

मैच रद्द हुआ भारत और न्यूजीलैंड का 

आईसीसी विश्व कप 2019 का 18वां मैच बीते गुरुवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच में नॉटिंघम में खेला जाना था। लेकिन बारिश होनेे की वजह से यह मैच रद्द हो गया था। भारतीय टीम का पहली बार ऐसा मैच हुआ जो विश्व कप इतिहास में बिना गेंद डाले रद्द हो गया। इससे पहले भारत और श्रीलंका का मैच 1992 विश्व कप में रद्द हुआ था। उस मैच में दो गेंदें डाली गईं थीं। 
1560506101 gettyimages 1155669000 1560436703

अंक तालिका में पांच अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनाें को 1-1 अंकर मिला है। अब भारत के तीन मैचों में पांच अंक हो गए हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के चार मैचों में सात अंक हो गए हैं। 
1560506125 2019 6image 17 40 445993380and ll
न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले स्‍थान पर है तो वहीं भारतीय टीम तीसरे स्‍थान पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्‍थान पर हैं और इंग्लैंड चौथे स्‍थान पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।