World Cup 2019: रूट की आतिशी पारी ने जड़ से उखाड़ डाले ODI के कई पुराने रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: रूट की आतिशी पारी ने जड़ से उखाड़ डाले ODI के कई पुराने रिकॉर्ड

बीते दिन इंग्लैंड ने वल्र्ड कप के 19 वें मैच में एक बार फिर अपनी बेहतरीन क्रिकेट क्षमता

बीते दिन इंग्लैंड ने वल्र्ड कप के 19 वें मैच में एक बार फिर अपनी बेहतरीन क्रिकेट क्षमता का परिचय देते हुए वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। वैस इंग्लैंड की ताकत को इसी बात को देखकर समझी जा सकती है कि इस मैच में दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे बावजूद इसके टीम के प्रदर्शन पर इसका दूर से दूर तक जरा-सा भी असर देखने को नहीं मिला और न ही वेस्टइंडीज इस मैच में जीत अपने नाम दर्ज कर पाई। इस मैच के सुपरहीरों जो रूट जिन्होंने साउथैंप्टन के इस मैदान पर अपने चौतरफा शानदार प्रदर्शन से मैच पर अपना नाम लिख दिया। 
1560579796 win 0

चौतरफा खेल जो रूट का 

इस मैच में जो रूट ने 94 गेंदों पर 100 रनों की आतिशी पारी खेली। उनको अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। बता दें कि यह तो रूट के असली कारनामें की बस एक आधी छोटी सी झलक है। क्योंकि असल में रूट ने ODI क्रिकेट में ऐसे केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में शतक जडऩे के साथ दो विकेट लिए हों और दो ही कैच लिए हों।
1560579954 screenshot 1
क्योंकि इससे पहले ऐसा कारनामा करने वाले खिलाड़ी सिर्फ श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा के नाम ही था जिन्होंने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 107 रन जड़े थे। गेंदबाजी में भी इन्होंने 3 विकेट लिए थे और साथ ही फील्डिंग करते हुए इन्होंने 2 कैच भी पकड़े थे।
1560580027 screenshot 3
रूट ने भी इस मैच में 5 ओवर में 27 रन बनाकर हेटमायर और होल्डर जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इन दोनों को अपनी ही गेंद पर कैच किया है। वैसे देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि रूट ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। 
1560580129 221118root kalerkantho pic

दुर्लभ उपलब्धि हुई रूट के नाम

अगर बात वल्र्ड मुकाबले की करी जाए तो रूट ऐसे केवल दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में शतक जडऩे के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए है। इससे पहले ऐसा कारनाम 2015 विश्व कप में मोइन अली स्कॉटलैंड के खिलाफ कर चुके हैं। 
1560580142 3394c521 2625 4899 ad10 f1be26b5d1ce
तब मोइन ने 128 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए थे। अगर आप सोच रहे हैं कि रूट की उपलब्धि सिर्फ यही तक थी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं आपको बता दें कि उनके नाम इस मैच में एक और बहुत बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। 
1560580153 image01805cda d73e 4a15 9998 a99c31280842
विश्व कप खेल में सारे बल्लेबाजों में इस शतक के साथ ही रूट एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बनकर उभरे हैं जिन्होंने विश्व कप में सबसे कम पारियां खेली हैं लेकिन यही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। रूट ने सिर्फ 9 विश्व कप पारियों में अपने नाम 3 शतक कर लिए हैं। 
1560580183 ইংল্যান্ড
इसके बाद इस लिस्ट में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है जिन्होंने 10 पारियों में 3 शतक लगाए हैं। इसके बाद रोहित शर्मा जिन्होंने 10 पारियों में 2 शतक अपने नाम किए। 
1560580255 pic
वहीं भारतीय टीम के अजीजी कप्तान कोहली इस फेहरिस्त में रूट के सामने कहीं नहीं टिकते हैं। कोहली के नाम 19 विश्व कप पारियों में उन्होंने सिर्फ 2 ही शतक चटकाएं हैं। इस लिस्ट में गेल सबसे नीचें हैं जिन्होंने 29 विश्व कप पारियां खेली हैं और सिर्फ 2 ही शतक लगा पाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।