World Chess Champion: चीनी खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास, जानें Chess Champion गुकेश के बारे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Chess Champion: चीनी खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास, जानें Chess Champion गुकेश के बारे में

चेन्नई के गुकेश ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड चेस चैंपियन

Gukesh sir is my biggest inspiration of choosing Olympics in life thanks for playing candidatesIndia

डी गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था

Gukesh D

गुकेश ने 7 की उम्र में ही चैस खेलना शुरू कर दिया था

The future is here Inspiring performance Wishes pour in for Gukesh after Candidates win

गुकेश ने 11 साल की उम्र में वर्ल्ड चैस चैंपियन बनने का सपना देखा था जो उन्होंने अंत में 18 साल की उम्र में पूरा कर ही दिया

Ronda 2 Gukesh frena a Ding Liren en una partida estratégica y cautelosa

सिंगापुर में पिछले कई दिनों से चल रही वर्ल्ड चैंपियशिप में चीन के डिंग और भारत के गुकेश के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी

Ding vs Gukesh

गुरुवार 12 दिसंबर को गुकेश और डिंग के बीच चैंपियनशिप का 14वां और आखिरी राउंड हुआ। इससे पहले खेले गए 13 राउंड में दोनों ने 2-2 मैच जीते थे, जबकि बाकी 9 मैच ड्रॉ रहे थे

Random chess player 🤍

अगर ये मैच भी ड्रॉ होता तो दोनों के 7-7 पॉइंट्स होते और फिर फैसला टाईब्रेकर से होता लेकिन चेन्नई के चमत्कारी ग्रैंडमास्टर गुकेश ने इसकी नौबत नहीं आने दी

Gukesh D

भारतीय सनसनी ने इस आखिरी मैच में चीनी ग्रैंडमास्टर को मात देते हुए 7.5 – 6.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया

World Champion Vishwanathan Anand chess

विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इस जीत के इनाम के तौर पर गुकेश को 18 करोड़ रुपये भी मिलेंगे

🇮🇳❤️🙌🏻

सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं

17 year old D Gukesh becomes top ranked Indian in International Chess Federation charts surpasse

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।