अपनी गलतियों पर काम किया : बाबर आजम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी गलतियों पर काम किया : बाबर आजम

पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज और टी20 कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने 2019 में अपनी गलतियों से

कराची : पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज और टी20 कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने 2019 में अपनी गलतियों से सबक लेकर टेस्ट क्रिकेट की बारीकियां सीखी। आजम ने कहा कि वह पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में अपनी खुद की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे थे। 
उन्होंने कहा कि इस साल मैने अपनी गलतियों से सबक सीखा और रन बनाने में कामयाब रहा। जितना अधिक आप टेस्ट क्रिकेट खेलोगे, उतना ही उसकी बारीकियां समझने में मदद मिलेगी। बाबर ने पिछले छह टेस्ट में 646 और 20 वनडे में 1092 रन बनाये। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढा। 
उन्होंने कहा कि डेल स्टेन के सामने दक्षिण अफ्रीका में रन बनाकर मेरा आत्मविश्वास बढा । मैने 60, 70, 80 रन को शतक में बदलना सीखा। आस्ट्रेलिया में शतक जमाकर मुझे खुद पर यकीन हो गया कि टेस्ट क्रिकेट में बड़ा स्कोर बना सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।