भारतीय पुरुष खिलाडियों की पुरानी जर्सी पहनती थी महिला खिलाडी, BCCI अधिकारी का बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय पुरुष खिलाडियों की पुरानी जर्सी पहनती थी महिला खिलाडी, BCCI अधिकारी का बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अधिकारी विनोद राय ने भारत में महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अधिकारी विनोद राय ने भारत में महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया की पहले भारतीय महिला क्रिकेट का हाल कितना खराब था। और कैसे एक बार उन्हें क्रिकेट किट बनाने वाली कंपनी नाइकी को कॉल करके बुलाना पड़ा और महिला क्रिकेटरों के लिए अलग से जर्सी बनाने का ऑर्डर दिया था। 
1650370286 untitled(11)
मैगजीन से बातचीत में विनोद ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि महिला क्रिकेट को उतना ध्यान मिलता है, जितना उन्हें मिलना चाहिए। 2006 तक इन्हें गंभीरतापूर्वक भी नहीं लिया जाता था। इसके बाद शरद पवार ने पुरुष और महिला क्रिकेट को एक एसोसिएशन के तहत ला दिया। मुझे तब ये सुनकर काफी हैरानी हुई थी कि पुरुषों की जर्सी को फिर से सिलकर महिलाओं को पहनने के लिए दिया जाता था। ‘
1650370312 untitled(12)
उन्होंने कहा- इसके बाद मैंने नाइकी को कॉल किया और कहा कि ये सही नहीं है। उनका डिजाइन अलग होना चाहिए। मुझे लगता है कि लड़कियां क्रिकेट में हर चीज में बेहतर डिजर्व करती हैं। चाहे वो ट्रेनिंग हो या कोचिंग फैसिलिटी, क्रिकेटिंग गियर हो या ट्रेवल फैसिलिटी, सभी में महिलाओं को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए। उस वक्त इन सभी चीजों की कमी थी और हमने इसे सुधारने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।