WIvsIRE: वेस्टइंडीज को पहली बार ODI सीरीज में हरा आयरलैंड ने बनाया इतिहास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WIvsIRE: वेस्टइंडीज को पहली बार ODI सीरीज में हरा आयरलैंड ने बनाया इतिहास

किरोन पोलार्ड, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, बल्लेबाज निकोलस पूरन, शाई होप और रोस्टन चेज जैसे खिलाड़ी से सजी वेस्टइंडीज़ की टीम को उन्ही के घर में आयरलैंड जैसी कमज़ोर टीम ने हरा दिया और वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा उलटफेर करके दिखाया। गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज़ के पास अच्छे खिलाड़ी थे ऊपर से मैच भी अपनी ही घर पर हो रहे थे, लेकिन फिर भी टीम को वनडे सीरीज में हार मिल जाए तो आप इसे शर्मनाक प्रदर्शन ही कहेंगे। 
1642415823 19
जमैका के सबीना पार्क में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को आयरलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया है। इससे पहले आयरलैंड की टीम ने कभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती थी। आयरलैंड के लिए ये किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं है कि उसने एक ऐसी टीम को हराया है, जो विश्व क्रिकेट में वर्चस्व रखती है। हालांकि, इन दिनों टीम इतनी अच्छी नहीं है।
1642415838 20
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयरलैंड की टीम ने वनडे सीरीज में पहली बार किसी ऐसी टीम को हराया है, जिसने दो बार आईसीसी विश्व कप जीता है। इस सीरीज में जीत की शुरुआत वेस्टइंडीज की टीम ने की थी, लेकिन जीत के साथ अंत आयरलैंड की टीम ने किया है। दूसरा मैच आयरलैंड ने 5 विकेट से और आखिरी मैच 2 विकेट से अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।