सुमित सहित 12 मुक्केबाज सेमीफाइनल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुमित सहित 12 मुक्केबाज सेमीफाइनल में

NULL

नई दिल्ली : एशियाई रजत पदकधारी सुमित सांगवान (91 किग्रा) उन 12 भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हें जिन्होंने विपरीत जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश कर सर्बिया में चल रहे 56वें बेलग्रेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पदक सुनिश्चित कर लिये। सुमित कलाई की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, उन्होंने बीती रात क्वार्टर फाइनल बाउट में स्थानीय प्रबल दावेदार कोस्ता बोजोविच को शिकस्त दी।

अब सेमीफाइनल में उनका सामना यूनान के वाग्का नानितजानियान से हागा। ओलंपियन सुमित जनवरी में इंडिया ओपन में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं, लेकिन इसमें उन्हें चोटिल कलाई की वजह से सेमीफाइनल से हटने पर मजबूर होना पड़ा था। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखात जरीन (51 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं, दो बार की इस राष्ट्रीय पदकधारी ने रूस की

लिलिया एतबाएवा को पराजित कर अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की। टूर्नामेंट में ड्रा के छोटे होने के कारण ज्यादातर भारतीयों को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिये या तो एक बाउट खेलनी पड़ी या उन्हें बाई मिल गयी। मणिपुर के लालदिनमाविया ने जर्मनी के हम्जा तौबा को 2-1 से मात देकर क्वार्टरफाइनल बाउट जीती। पवन कुमार (69 किग्रा) ने यूनान के अथानासियोस ग्लिनोस को 3-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।