पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, 34 वर्ष की Ashwini और 20 वर्ष की Taneesha ने कर दिखाया
Girl in a jacket

पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, Ashwini और Tanisha ने कर दिखाया

पिछले दो सप्ताह से शानदार प्रदर्शन कर रही Indian women’s badminton doubles टीम Ashwini पोनप्पा और Tanisha क्रास्टो  बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में चार पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई ।

HIGHLIGHTS 

  • इस साल जनवरी में साथ खेलना शुरू किया था
  • तीसरा महिला युगल खिताब जीता
  • लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी   

34 वर्ष की Ashwini और 20 वर्ष की Tanisha  ने इस साल जनवरी में साथ खेलना शुरू किया था । दोनों ने रविवार को गुवाहाटी मास्टर्स में चीनी ताइपै की सुंग शुओ युन और यू चियेन हुइ को सीधे गेम में हराकर दूसरा सुपर 100 खिताब और तीसरा महिला युगल खिताब जीता, दोनों लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी । अब उनके 16 टूर्नामेंटों में 44590 अंक हैं ।

Ash win blue dभारत की ही गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली 19 टूर्नामेंटों में 49435 अंक के साथ 19वें स्थान पर है । लक्ष्य सेन पिछले दो सप्ताह से नहीं खेलने के बावजूद एक पायदान चढकर 17वें स्थान पर हैं । एशियाई खेलों के चैम्पियन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे नंबर पर हैं । एच एस प्रणय एकल रैंकिंग में आठवें और पी वी सिंधू 12वें स्थान पर हैं जबकि किदाम्बी श्रीकांत 24वें स्थान पर हैं ।

ashwini tanisha ig 1695924243264 1695924249023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।