क्या ऋषभ पंत को भारतीय टी20 टीम में खेलना सही और कब तक मिलेंगे मौके ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या ऋषभ पंत को भारतीय टी20 टीम में खेलना सही और कब तक मिलेंगे मौके ?

ऋषभ पंत की बात करें तो,पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 गेंदों पर 14 रन बनाए और स्वीप

एशिया कप २०२२ में रविवार को भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है। इस मैच में बैटिंग करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी अंत में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। 
1662448574 fbn08jvusaekg4n
दुबई में खेले गए मैच में भारत ने अच्छी शुरआत की थी लेकिन पावर प्ले ख़त्म होने के बाद लगातार विकेट खोना और रन तेज़ी से ना बनना, कहीं ना कहीं मैच की हार की वजह रहा। जिस पिच पर 200 के पास स्कोर होना चाहिए था। वहां 181 रन ही बने, वो भी एक छोर पर विराट कोहली ने रन बनाए तब। मिडिल  आर्डर में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत का ख़राब शॉट खेल कर आउट होना भारत को भरी पड़ा और मैच के बीच में हमने देखा भी की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के आउट होने के तरीके से खुस नहीं थे। ऋषभ पंत की बात करें तो,पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 गेंदों पर 14 रन बनाए और स्वीप शॉट खेलकर आउट हो गए। अभी तक ऋषभ ने टेस्ट मैच और वनडे में खुद को शाबित किया है। जब भारत को उनकी जरुरत पड़ी है, ऋषभ ने आकर रन बनाए। चाहे वो ऑस्ट्रेलिया में या फिर इंग्लैंड में। लेकिन जब बात क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की आती है तो ऋषभ के आंकड़े उतने अच्छे नहीं है। 
आइये एक नज़र डालते है ऋषभ के टी20 आंकड़ों पर- ऋषभ पंत ने 2022  में भारत के लिए कुल 15 टी 20 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक और 24. 90  की औसत से केवल 274 रन बनाए है।  इन 15 मैचों में ऋषभ ने केवल तीन बार 30 का अकड़ा पार किया है। ऋषभ ने लगभग हर मैच में 4-5 पोजीशन पर बल्लेबाज़ी की लेकिन भारत को जो फिनिश की जरुरत है, वो ऋषभ करने में अभी तक असफल रह है। अगर ऋषभ के पुरे टी20 करियर को देखंगे तो,56 मैचों में तीन अर्धशतक और  23.60 की औसत से 897 रन बनाए है। भारतीय टीम दिनेश कार्तिक और दीपक हुडा जैसे खिलाड़ हैं, जिन्हें जभी मौका मिला, अच्छा किया है। उन्हें बेंच पर बैठना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि भारत कप्तान और मैनजमेंट आज श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक को शामिल करते है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।