भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 1 फरवरी को खेला जाएगा। इस समय सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है, ऐसे में यह तीसरा और निर्णायक मैच जो जीतेगा वो सीरीज अपने नाम कर लेगा।
अगर देखा जाए तो अभी तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। अगर सूर्यकुमार यादव को छोड़ दिया जाए तो। भारतीय टीम में ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन दोनो ही अभी तक इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे है। ईशान किशन ने अभी तक 26 टी 20 मैच खेल लिए है, जिसमें उनके नाम 652 रन हैं, लेकिन पिछली 13 पारियों से वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए है। इस सीरीज में भी ईशान ने पहले मैच में केवल 4 रन बनाए थे और फिर दूसरे मैच में 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन आउट हो गये थे।
वहीं शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने अभी तक 5 टी20 आई मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 76 रन है। अगर उनकी पिछली पांच पारियों की बात करें तो 7,5,46,7,11 रन बनाए। गिल को वनडे क्रिकेट की फॉर्म को देखते हुए ही टी 20 क्रिकेट में भी ओपन करने का मौका दिया गया था लेकिन वो टी 20 में अभी तक उस फॉर्म को दिखा नहीं पाए। ऐसे में बेंच पर बैठे पृथ्वी शॉ प्लेइंग-11 में अपनी जगह के लिए लगातार दरवाजा खटखटा रहे है।
जहां ये दोनों ओपनर मौका मिलने पर उस मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो वहीं घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भी शॉ को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को को जुलाई तक कोई टी20 सीरीज नहीं खेलनी है। अब देखना होगा कि कप्तान हार्दिक पंड्या शॉ को मौका देते है या नहीं। ऐसे में अगर पृथ्वी शॉ को इस मैच में मौका नहीं मिलता है तो फिर उन्हें अपनी वापसी के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।