New Zealand के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में Prithvi Shaw को प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Zealand के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में Prithvi Shaw को प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका ?

अगर सूर्यकुमार यादव को छोड़ दिया जाए तो। भारतीय टीम में ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन दोनो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 1 फरवरी को खेला जाएगा। इस समय सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है, ऐसे में यह तीसरा और निर्णायक मैच जो जीतेगा वो सीरीज अपने नाम कर लेगा।
1675148272 fnqbhzbaqaas0qh
अगर देखा जाए तो अभी तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। अगर सूर्यकुमार यादव को छोड़ दिया जाए तो। भारतीय टीम में ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन दोनो ही अभी तक इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे है। ईशान किशन ने अभी तक 26 टी 20 मैच खेल लिए है, जिसमें  उनके नाम 652 रन हैं, लेकिन पिछली 13 पारियों से वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए है। इस सीरीज में भी ईशान ने पहले मैच में केवल 4 रन बनाए थे और फिर दूसरे मैच में 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन आउट हो गये थे। 
1675148287 ishan kishan798
वहीं शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने अभी तक 5 टी20 आई मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 76 रन है। अगर उनकी पिछली पांच पारियों की बात करें तो  7,5,46,7,11 रन बनाए। गिल को वनडे क्रिकेट की फॉर्म को देखते हुए ही टी 20 क्रिकेट में भी ओपन करने का मौका दिया गया था लेकिन वो टी 20 में अभी तक उस फॉर्म को दिखा नहीं पाए। ऐसे में बेंच पर बैठे पृथ्वी शॉ प्लेइंग-11 में अपनी जगह के लिए लगातार दरवाजा खटखटा रहे है।
1675148310 prithvi shaw 1 (1)
जहां ये दोनों ओपनर मौका मिलने पर उस मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो वहीं घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भी शॉ को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को को जुलाई तक कोई टी20 सीरीज नहीं खेलनी है। अब देखना होगा कि कप्तान हार्दिक पंड्या शॉ को मौका देते है या नहीं। ऐसे में अगर पृथ्वी शॉ को इस मैच में मौका नहीं मिलता है तो फिर उन्हें अपनी वापसी के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।