क्या अफ्रीका को हरा कर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा भारत? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या अफ्रीका को हरा कर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा भारत?

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज 9 जून से खेलनी है।

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज 9 जून से खेलनी है। इस सीरीज को जीत कर टीम इंडिया के पास पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में पांच में से तीन मुकाबले भी जीत जाती है तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान से ज्यादा टी-20 मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाएगी। फ़िलहाल भारत इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।  
1654323074 untitled
साउथ अफ्रीका को T20 में हराने के मामले में भारत से आगे पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। भारत ने अभी तक अफ्रीका के खिलाफ खेले 15 मुकाबलों में से 9 को जीता है वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 11 बार हराया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। और उसकी बराबरी करने के लिए भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा।
1654323163 untitled(1)
हालाँकि टी-20 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर रिकॉर्ड काफी अच्छा हैं जिन्हे देख कर लगता है भारत को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 4 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उसे सिर्फ 1 में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।