टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले Stuart Broad क्यों नहीं खेल पाए आईपीएल, कभी पंजाब किंग्स टीम में थे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले Stuart Broad क्यों नहीं खेल पाए आईपीएल, कभी पंजाब किंग्स टीम में थे

बता दें की स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले तीन आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन फिर आईपीएल

इंग्लैंड क्रिकेट और दुनिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ो में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले में ब्रॉड इस बात की जानकारी दी और इस मैच में उनकी टीम ने शानदार जीत हासिल कर उन्हें एक बेहतरीन विदाई दी। ब्रॉड ने अपने इंटरनेशनल करियर में 847 विकेट हासिल किए। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए वाइट बॉल क्रिकेट 2016 में छोड़ दिया था उसके बाद से वो लगातार टेस्ट मैच खेलते हुए आ रहे थे और रेड बॉल क्रिकेट को लेकर ब्रॉड काफी सीरियस भी थे इस बात का पता इसे चलता है कि ब्रॉड दुनिया के केवल दूसरे तेज़ गेंदबाज़ है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट है। लेकिन आप ने कभी सोचा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने विकेट लेने के बाद भी ब्रॉड कभी आईपीएल क्यों नहीं खेल पाए। 
1690973481 stuart broad 43
2011 में पहली बार पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा 
बता दें की स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले तीन आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन फिर आईपीएल 2011 मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम दिया और पंजाब किंग्स ( किंग्स XI पंजाब ) की टीम ने उन्हें 1.84 करोड़ में खरीदा था। लेकिन सीजन स्टार्ट होने से पहले ही ब्रॉड को साइड स्ट्रेन की इंजरी हो गई और वो पुरे आईपीएल सीजन से बहार हो गए।  इसके बाद  2012 आईपीएल सीजन में पंजाब की टीम ने ब्रॉड को फिर से रिटेन किया लेकिन इस बार फिर ब्रॉड आईपीएल का हिस्सा नहीं बने, इस बार उन्हें रिब इंजरी हो गई। इसके बाद ब्रॉड फिर कभी आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा नहीं बने और नहीं आईपीएल खेल का एक भी मैच खेल पाए। 
1690973520 stuart broad retirement 3
ब्रॉड के अलावा जेम्स एंडरसन भी नहीं खेले कभी आईपीएल 
केवल ब्रॉड ही नहीं उनके साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन जिनके साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हज़ार से ज्यादा विकेट चटकाए हैं वो भी कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए। जेम्स एंडरसन ने साल 2009 में ही आईपीएल से मुँह फेर लिया था और वो कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बने। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को सबसे ऊपर रखा और टेस्ट क्रिकेट में वो हासिल किया जो किसी और तेज़ गेंदबाज़ ने नहीं किया। बता दें जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 690 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं। जबकि ब्रॉड दूसरे सबसे ज्यादा 602 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं। दोनों ने साथ में मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 1039 विकेट लिए है। 
 1690973535 james and broad
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले गेंदबाज़ 
इतना ही नहीं ब्रॉड और जेम्स एंडरसन टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज़ भी है। एंडरसन ने अब तक 183 टेस्ट खेले हैं जबकि ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैच खेल कर संन्यास लिया है। साथ ही ब्रॉड अपने करियर के लास्ट मैच में आखिरी गेंद पर सिक्स और आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और एक मात्र खिलाड़ी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।