पर्पल कैप होल्डर होने के बाद भी चहल क्यों नहीं पहनते ये कैप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्पल कैप होल्डर होने के बाद भी चहल क्यों नहीं पहनते ये कैप

क्या चहल को उस सम्मान की कद्र नहीं है जिसके लिए बाकि के गेंदबाज़ तड़पते हैं, या वजह

IPL 2022 अब अपने अंत की तरफ बढ़ चला है। प्लेऑफ समेत अब महज़ 10 मुकाबले और खेले जाने हैं ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल की रेस भी लगातार रोमांचक बनी हुई है। हालाँकि ऑरेंज कैप पर तो लम्बे समय से राजस्थान के जोस बटलर का कब्ज़ा है और उनको टक्कर देने वाला भी कोई आस पास नहीं दिख रहा। लेकिन पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र चहल अच्छी टक्कर मिल रही है। 
1652688239 untitled(1)
रविवार के मुकाबले में एक विकेट हासिल कर हसरंगा से ये सम्मान वापस लेने वाला चहल को ये कैप मिल तो गयी है लेकिन वो उससे पहनते नहीं हैं। इससे पहली भी काफी लम्बे समय तक ये सम्मानित कैप उनके पास थी लेकिन शायद ही आपने कभी उन्हें ये कैप पहने देखा हो। इसका कारण क्या है? क्या चहल को उस सम्मान की कद्र नहीं है जिसके लिए बाकि के गेंदबाज़ तड़पते हैं, या वजह कुछ और है? इसका जवाब खुद चहल ने दिया है। 
1652688282 untitled(2)
चहल ने रविवार को लखनऊ के खिलाफ मैच जीतने के बाद बताया की वो क्यों इससे नहीं पहनते और जब पहनते भी हैं तो किसके कहने पर? उन्होंने कहा ‘मैं पर्पल कैप नहीं पहनता। मैं इसे केवल एक ओवर के लिए पहनता हूं वो भी तब, जब ब्रॉडकास्टर्स मुझसे इसका अनुरोध करते हैं। मैंने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 15 या 20 बार ही कैप पहनी है। मैं आमतौर पर कैप नहीं पहनता। मैं पर्पल कैप का बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन मुझे इस कैप को पहनने में अजीब लगता है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।